गोंडा:जिले में सोमवार देर रात एक युवती की गला रेत कर करने का मामला सामने आया. धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीराम पुरवा गांव में सोमवार देर रात घर में सोते समय 21 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई. युवती के पिता ने संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर अपने भाई संतोष शुक्ला और भतीजे सत्यम शुक्ला पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.
पश्चिमी गोंडा अपर पुलिसअधीक्षक राधेश्याम राय(Video Credit- Etv Bharat) वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों और धानेपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही युवती के चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मृतक श्वेता शुक्ला के पिता राजेश शुक्ला ने बताया कि मेरा छोटे भाई, बड़े भाई और भतीजे ने कहा था कि हमारा मकान गिरेगा और जमीन बैनामा करा लेंगे. उन्होंने कहा था कि हम तुम्हारे पूरे परिवार को मिटा देंगे. सोमवार की रात इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया. हमले में मैंने भाई और अपने भतीजे को देखा और दो आदमी गमछा बांधे खड़े थे. किसी तरह से मैंने दरवाजे को तोड़कर भागकर अपनी जान बचाई. जब मैं गांव के लोगों को लेकर घर आया, तो देखा मेरी बेटी की लाश पड़ी हुई थी. मेरी बेटी का गला कटा हुआ था.
वहीं, इस मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जांच करके आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:गोंडा: लोन रिकवरी के लिए पहुंचे बैंक मैनेजर और कर्मचारियों को बंधक बना कर पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़
यह भी पढ़ें:तांत्रिक ने महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए जलाया था शव, ऐसे हुआ खुलासा