हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बिजली विभाग की लापरवाही से छात्रा की मौत, जमीन पर लटक रही थी 11 हजार वोल्टेज वाली तार - Death of student in Nuh - DEATH OF STUDENT IN NUH

Death due to departmental negligence: नूंह में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक छात्रा की मौत हो गयी. दरअसल 11 हजार वोल्टेज की तार नीचे लटक रही थी. तार के सम्पर्क में आने के कारण छात्रा की मौत हो गयी. हादसे के बाद विभाग की नींद टूटी और लटकते तारों को जमीन से ऊपर किया गया.

Death due to departmental negligence
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 16, 2024, 5:34 PM IST

नूंह:नूंह के झारपुड़ी गांव में सिमरन नाम की छात्रा की मौत से मातम फैला हुआ है. हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. इस दर्दनाक हादसे से जहां परिवार और गांव में मातम है वहीं सिमरन के साथ पढने वाले छात्र-छात्राएं भी गमगीन हैं.

कैसे हुआ हादसा:बिजली निगम की घोर लापरवाही ने सातवीं कक्षा में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा सिमरन की जान ले ली. ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब सातवीं कक्षा की छात्रा सिमरन रविवार की देर शाम जंगल से अपने घर के लिए आ रही थी. लेकिन सिमरन को क्या पता कि घर पहुंचने से पहले वह दुनिया ही छोड़ जाएगी. जैसे ही सिमरन धीरे धीरे कदमों से घर की तरफ आगे बढ़ रही थी तो वह नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई. बिजली के तारों से टच होते ही सिमरन ना मदद के लिए गुहार लगा पाई और ना ही खुद को बचा पाई. चंद मिनट में ही वहा दुनिया छोड़ गई.

हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश: गांव वालों का कहना है कि जमीन पर लटकती बिजली की लाइन सिमरन सहित अब तक तीन लोगों की जान ले चुकी है. इससे पहले भी 35 वर्षीय आसू और 17 वर्षीय सोहिल अपनी जान गंवा चुके हैं.

हादसे के बाद हरकत में आया विभाग: बिजली निगम के एसडीओ समीम अहमद को जैसे ही इस हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से नीचे लटकती हुई बिजली की लाइनों को ऊपर करने के लिए मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया और गांव में नीचे लटकने वाली तमाम लाइनों को ऊपर करने का आदेश दे दिया. बिजली विभाग की यही कार्रवाई पहले की जाती तो सिमरन की जान नहीं जाती. सिमरन के पिता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते SHO और ASI गिरफ्तार, सट्टा खेलने वालों से ले रहे थे मंथली

ये भी पढ़ें: सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: हनीमून पर खर्च हुए पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details