गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी का स्कूल से आते-जाते समय पीछा करता था. काफी दिनों तक युवक बच्ची का पीछा करता रहा. ऐसा करते करते युवक ने बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने बच्ची को शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब किशोरी शादी की बात करती वो टाल देता. हर बार टालने पर पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ठिकाने पर दबिश देकर इसे गिरफ्तार कर लिया.