रायबरेली: यूपी की रायबलेरी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. जिले के डलमऊ थाना इलाके में घर के अंदर अकेली युवती की मिली लाश के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन क्षेत्राधिकारी डलमऊ प्रभारी के साथ पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलेंस टीम ने मौके का निरीक्षण किया. जहां से जरुरी सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू की गई. मृतक के रिश्तेदार की लिखित तहरीर पर डलमऊ थाना की ओर से कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने टीम का गठन कर जांच में लगाया था. और 48 घंटे के अंदर गठित टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा.