उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के बाद युवती की हत्या, सिम देने आए लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा - Blind murder reveale - BLIND MURDER REVEALE

रायबरेली में सिम देने घर आए लड़कों ने युवती को अकेला पाकर किया था दुष्कर्म व हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:26 PM IST

BLIND MURDER REVEALED

रायबरेली: यूपी की रायबलेरी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. जिले के डलमऊ थाना इलाके में घर के अंदर अकेली युवती की मिली लाश के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि घटना के दिन क्षेत्राधिकारी डलमऊ प्रभारी के साथ पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलेंस टीम ने मौके का निरीक्षण किया. जहां से जरुरी सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू की गई. मृतक के रिश्तेदार की लिखित तहरीर पर डलमऊ थाना की ओर से कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने टीम का गठन कर जांच में लगाया था. और 48 घंटे के अंदर गठित टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा.

गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ बौना, राजा उर्फ इस्लाम, अंकित उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अभियुक्त मोबाइल का सिम देने के लिए युवती के घर गए थे. युवती को घर में अकेला पाकर तीनों ने साजिश रची. और अकेली होने का फायदा उठाकर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया और उसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस टीम की ओर से 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल के खुलासे पर बधाई दी. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान भी किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ; सनकी पति ने पत्नी सहित दो बच्चों को उतारा मौत के घाट - Triple Murder In Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details