दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्लैट की अलमारी में मिली युवती की बॉडी, डेढ़ महीने से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में थी - Girl murdered in delhi - GIRL MURDERED IN DELHI

Girl living in live-in relationship murdered: दिल्ली में लिव-इन में रहने वाली एक युवती की हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस ने युवती का शव अलमारी से बरामद किया.

Girl murdered in delhi
Girl murdered in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 11:00 PM IST

स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली:राजधानी के डाबड़ी थाना इलाके में लिव इन में रह रही एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से युवती का बॉयफ्रेंड फरार है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसी ने हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कहा जा रहा है कि हत्या बुधवार देर रात की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजपुरी के एक फ्लैट में युवती अपने लिव इन पार्टनर विपुल के साथ पिछले डेढ़ महीने से रह रही थी. घर की तलाशी में अलमारी से युवती का शव बरामद हुआ. उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए. पुलिस को युवती के पिता ने बताया कि बुधवार को ही उनकी बेटी ने फोन करके विपुल द्वारा मारपीट करने की बात कही थी. युवती ने पहले उन्हें बताया था कि वह गुजरात में रह रही है. जबकि बुधवार को जब उसने फोन किया तब उन्हें पता चला कि वह विपुल के साथ दिल्ली में है.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरकर मेड की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फोन पर बातचीत के दौरान ही मारपीट किए जाने के साथ युवती ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद उसके पिता व भाई मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इसके बाद व मौके पर पहुंचे और पुलिस को कॉल किया, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलमारी से बरामद किया. जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ महीने पहले ही युवती ने राजपुरी में फ्लैट खरीदा था, जहां दोनों साथ रहते थे. पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती था. फिलहाल पुलिस विपुल की तलाश में जुटी हुई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details