मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 साल की स्टूडेंट को नशा कराकर शादी करवाने का मामला, पुलिस ने 7 दोस्तों पर दर्ज किया मामला

Girl intoxicated forcefully married : उज्जैन में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी जबरन शादी कराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

Girl intoxicated forcefully married
19 साल की स्टूडेंट को नशा कराकर शादी करवाने का मामला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:07 PM IST

19 साल की स्टूडेंट को नशा कराकर शादी करवाने का मामला

उज्जैन.उज्जैन में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली जीडीसी की छात्रा की नशे में शादी कराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि उसके दोस्तों ने कॉलेज से लौटते वक्त उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी जबरन एक युवक से शादी करा दी (Girl intoxicated forcefully married). जब उसे होश आया तो उसने घटना से आहत होकर जहर पी लिया. घटना सामने आते ही माधव नगर पुलिस ने एक युवती सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उज्जैन से 50 किमी दूर माकड़ौन स्थित ग्राम डेलची निवासी 19 वर्षीय युवती यहां रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती है. छात्रा का आरोप है कि 17 फरवरी को वह कॉलेज से फ्रीगंज जा रही थी तभी उसके साथ ये घटना हुई. रास्ते में उसकी सहेली प्रमिला मिली और एक दोस्त मिला, जिन्होंने अर्जुन नामक दोस्त का एक्सिडेंट होने का कहकर उसे बाइक पर बिठा लिया और अपने साथ ले गए. इसके बाद सुभाष, अर्जुन, लाल,रवि और निर्मल ने धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया. छात्रा ने कहा कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसे मंदिर ले जाकर एक साथी से शादी करवा दी. इसी से परेशान होकर उसने जहर पी लिया.

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी माधवनगर पुलिस.

साड़ी और माला पहनाकर कराई शादी

युवती ने आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्त उसे चिंतामण मंदिर ले गए, जहां एक कमरे में सहेली ने उसे साड़ी और गले में फूलों की माला भी पहना दी. इसके बाद दोस्तों ने यहीं पर युवती की अर्जुन पिता भागीरथ 23 वर्ष निवासी डेलची से शादी करा दी और वीडियो भी बना लिए. घटना के बाद जब युवती को होश आया तो सभी धमकाया कि उसने मुंह खोला तो उसे जान से मार देंगे. इसके बाद उसे तरणताल पर छोड़ दिया.

Read more -

डर की वजह से खाया जहर

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, '17 फरवरी की घटना के बाद युवती काफी डरी हुई थी. उसने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद 21 फरवरी को युवती ने सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी प्रमिला सहित सुभाष, अर्जुन, लाला, रवि और निर्मल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवती घटना के बाद हॉस्टल रूम पर गई और बाद में अपने गांव पहुंच कर बदनामी के डर से जहर खा लिया था. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.'

Last Updated : Feb 23, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details