नर्मदापुरम: नर्मदापुरम-इटारसी रोड पर नेशनल हाईवे 69 पर बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार चलते ट्रक में जा घुसी. जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
शादी में शामिल होने रिसोर्ट जा रहे थे चार दोस्त
![vnarmadapuram road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/mphos01nh69hadas3moutmp10062_13022025080215_1302f_1739413935_320.jpg)
- आगर मालवा में भीषण हादसा, हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत, 500 मीटर दूर गिरे वाहन, कई मरे
- जबलपुर में महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक हैदराबाद के
- सतना में भीषण हादसा, बोलेरो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
तीन लोगों की मौत, एक घायल
इसी दौरान नेशनल हाईवे 69 पर पावरखेड़ा नवोदय विद्यालय के सामने कार और ट्रक की भिंडत हो गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, संस्कार अंदानी घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है.