बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गेस्ट हाउस से लड़की का शव बरामद, कर रही थी बिहार पुलिस की तैयारी - GIRL DEAD BODY RECOVERED IN BANKA

बांका में बिहार पुलिस की तैयारी कर रही लड़की की लाश मिली है. उसके शरीर पर जख्म के निशान थे. पुलिस जांच कर रही है.

GIRL DEAD BODY RECOVERED IN BANKA
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 4:07 PM IST

बांका : बिहार के बांका में एक लड़की का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. शहर के विजयनगर मोहल्ला शीतला स्थान के समीप एक गेस्ट हाउस के तीन मंजिले पर कमरे से पुलिस ने युवती के शव को बरामद किया है.

बांका में गेस्ट हाउस से लड़की का शव बरामद :मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती गेस्ट हाउस में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मृत लड़की बांका थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की रहने वाली थी.

शव को ले जाते हुए. (Etv Bharat)

परिजन मिलने पहुंचे तो देखा शव :जानकारी के अनुसार, मृतका पिछले कई महीने से उसी गेस्ट हाउस में किराये का रूम लेकर बीएड सहित बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी. इसी बीच दुर्गा पूजा के मौके पर युवती के परिजन जब उससे मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे तो देखा कि उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष को भी सूचना दी.

एफएसएल की टीम ने की जांच : सूचना मिलने पर बांका पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. कमरे को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम गेस्ट हाउस पहुंची और शव के पास से कई साक्ष्य को इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. जबकि पुलिस पदाधिकारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसी गेस्ट हाउस में मिला शव. (Etv Bharat)

''घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एफएसएल टीम को सूचना दी गई. टीम के पहुंचने के बाद कमरे को खोला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर सभी बिंदु पर आगे की जांच की जा रही है.''- राकेश कुमार, बांका थाना अध्यक्ष

बेटी ने खुदकुशी कर ली- मां :मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. बताया कि युवती की नानी जब उसे लेने गेस्ट हाउस पहुंची तो कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला. हालांकि खुदकुशी का मामला दर्ज करके घटना के बाद पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.

शरीर पर जख्म के निशान :कहा जा रहा है कि, युवती के शरीर पर जख्म के निशान थे. जिससे पता चलता है कि उसके साथ कुछ घटना घटित हुई है. साथ ही मृतका के कमरे से एक मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :-

बांका में पैसा निकालने बैंक आई 17 वर्षीय लड़की गायब, मां ने शादी की नीयत से अपहरण करने की जताई आशंका

मोबाइल के लिए भाई से झगड़ी तो मां से मिली डांट, गुस्से में आकर लड़की ने लगा ली फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details