उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपार्टमेंट में पानी की टंकी में मिला बालिका का शव, दो दिनों से थी लापता, पुलिस जांच में जुटी - Girl body found in water tank - GIRL BODY FOUND IN WATER TANK

यूपी के वाराणसी स्थित कैंट थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट (Girl body found in water tank) की पानी की टंकी में किशोरी का शव से हड़कंप मच गया. मासूम दो दिन से लापता थी. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पानी की टंकी में मिला बालिका का शव
पानी की टंकी में मिला बालिका का शव (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:26 PM IST

जानकारी देते डीसीपी चंद्रकांत मीना (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी : जिले के कैंट थाना क्षेत्र की में दो दिनों से घर से लापता बालिका का शव एक अपार्टमेंट में बनी पानी की टंकी में मिला है. सूचना मिलते ही आलाअधिकारियों सहित कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. नदेसर इलाके के काशीराज अपार्टमेंट की छत पर रखी पानी की टंकी में लाश मिलने से आसपास के लोग हैरान हैं.

पुलिस के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 जून की शाम बेटी कुछ सामान लेने घर से बाहर गई थी, काफी देर तक वापस नहीं आई. परिजनों ने आस-पास काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने रात 10 बजे पुलिस चौकी पहुंचकर बेटी के लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

वहीं, शुक्रवार सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पानी की टंकी के अलावा आसपास के साक्ष्य जुटाए. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन व एडीसीपी महिला एवं अपराध ममता रानी भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

इस संबंध में डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के चौकी नदेसर में गुरुवार रात को एक शिकायत मिली थी. परिजनों ने बताया है कि 26 जून से उनकी नाबालिग बेटी लापता है. उन्होंने काफी ढूंढने का प्रयास किया. इसी इलाके में एक अपार्टमेंट के मालिक ने टंकी में डेडबॉडी मिलने की सूचना दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस की 9 टीमें बनाई गई हैं.


यह भी पढ़ें : शौच के लिए गई युवती की गला रेतकर हत्या, घर के सामने मकान में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें : रिश्तेदारी में गए थे परिजन, संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला युवती का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details