पटना: राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं. नीतीश कुमार 2005 वाले रुतबा में हैं. जंगल राज को आने नहीं देंगे यह देख तेजस्वी यादव डरे हुए हैं. उनके साथ कोई वोट बैंक नहीं है. इधर हमारे साथ हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं, नीतीश कुमार हैं, सम्राट चौधरी हैं. कुशवाहा, कुर्मी सभी भाजपा के साथ हैं. इसीलिए डरे हुए हैं.
'घड़ीघंट झूठा का सरदार. पांच विभाग लेकर भी इसने एक भी विभाग में नौकरी नहीं दी. आज वो.. कह रहा है कि मैं जॉब शो करूंगा. जंगल शो कर सकते हैं अपहरण का शो कर सकते हैं, लेकिन जॉब शो...'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी पर हमला: तेजस्वी के नौकरी देने वाले बयान पर गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. जनता जानती है कि बिहार में सरकारी नौकरी देने का काम अगर किसी ने किया तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह जनता के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं. जनता को पता है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर साइन कर सकता है तब जाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. शिक्षक भर्ती में भी वही हुआ उसमें तेजस्वी का क्या योगदान है.