पटना :बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा और छठ पर छुट्टी बढ़ाने की मांग लगातार उठ रही है. शुक्रवार को शिक्षक संघ की ओर से #RestorePoojaVacations अभियान चला. अब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी शिक्षकों की इस मांग का समर्थन किया है, जिस पर जेडीयू ने केन्द्रीय मंत्री को पूरे राज्य में फलाहार की व्यवस्था कराने की सलाह दी है.
'दुर्गा पूजा, छठ में शिक्षकों को मिले छुट्टी' : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में दुर्गापूज पर्व पर शिक्षकों को छुट्टी देने की अपील की है. अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी नेता ने लिखा- ''मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाए.''
'पूरे राज्य में फलाहार की व्यवस्था कराइए' : केन्द्रीय मंत्री के इस पोस्ट के बाद जेडीयू की ओर से जवाब आया. गिरिराज सिंह के पोस्ट को टैग करते हुए जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लिखा- ''मैं माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर उनसे अपनी निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलहार व्यवस्था करने का मांग करता हूं.'' बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की मांग और जेडीयू के इस जवाब के बाद सियासी बवाल बढ़ गया है. इसे लोग दोनों दलों के बीच खटपट से जोड़कर देख रहे है.
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड : इससे पहले शुक्रवार को बिहार के तमाम शिक्षकों ने दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियों को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. #RestorePoojaVacations अभियान शुक्रवार दोपहर कई घंटों तक ट्रेंड करता रहा. शिक्षकों की मांग थी की उन्हें पहले की तरह दुर्गा पूजा और छठ पर छुट्टियां दी जाय.
के के पाठक ने की थी छुट्टियों में कटौती :बता दें कि बिहार में बीपीएससी शिक्षकों को साल में 33 ईल और 16 सीएल का प्रावधान है. इसके अलावा दुर्गा पूजा में 12 छुट्टी, दिपावली और छठ पूजा के बीच 8 छुट्टी मिलाकर 23 दिनों की छुट्टी का प्रावधान था. बाद में इसमे कटौती कर दी गई. जिसका खूब विरोध हुआ. कई शिक्षकों ने तो इस्तीफा तक दे दिया.