दुर्ग: छत्तीसगढ़ को दो दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने का ऐलान हुआ है. छत्तीसगढ़ के सीएम और प्रदेश के वित्त मंत्री ने रेलवे के इस ऐलान पर खुशी जताई है. दोनों नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए फायदेमंद बताया है. प्रदेश को जो वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मिली है. इस ट्रेन का परिचालन दुर्ग से नागपुर के बीच होगा. इसके सर्वे का काम किया जा चुका है. जल्द ही परिचालन से जुड़े ऐलान हो जाएंगे. इस ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं होगा. यह भी बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सारे कोच एसी कटेगरी के होंगे और यह अनारक्षित होंगे.
दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो: वंदे भारत मेट्रो दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी. रेलवे के जानकार के मुताबिक यह ट्रेन चार घंटे 10 मिनट में दुर्ग और नागपुर के बीच की दूरी तय करेगी. दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 264 किलोमीटर है. यह पहली ट्रेन होगी जो इतने कम समय में यह दूरी तय करेगी. अभी तक इस ट्रेन की समय सारिणी तय नहीं की गई है. बहुत जल्दी ही इसकी समय सारिणी और रुकने वाले स्टेशन की रूपरेखा तय की जाएगी.
दुर्ग नागपुर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की दिशा में कार्य हो रहा है. इस पर हाईलेवल में काम किया जा रहा है. जल्द ही इस ट्रेन की सुविधा इस रूट पर मिल जाएगा. इस काम के जल्द पूरा होने की उम्मीद है. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा.: अवघेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल