छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात, दुर्ग से नागपुर के बीच होगा सफर - Vande Bharat Metro Train - VANDE BHARAT METRO TRAIN

Vande Bharat Metro Train To Cg छत्तीसगढ़ को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मिलने की घोषणा हो गई है. सीएम साय ने खुद ट्वीट कर इसका ऐलान किया है. मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा पोस्ट कर लोगों को यह सूचना दी है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी.

VANDE BHARAT METRO TRAIN
छत्तीसगढ़ को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मिलेगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 9:41 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ को दो दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने का ऐलान हुआ है. छत्तीसगढ़ के सीएम और प्रदेश के वित्त मंत्री ने रेलवे के इस ऐलान पर खुशी जताई है. दोनों नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए फायदेमंद बताया है. प्रदेश को जो वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मिली है. इस ट्रेन का परिचालन दुर्ग से नागपुर के बीच होगा. इसके सर्वे का काम किया जा चुका है. जल्द ही परिचालन से जुड़े ऐलान हो जाएंगे. इस ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं होगा. यह भी बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सारे कोच एसी कटेगरी के होंगे और यह अनारक्षित होंगे.

दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो: वंदे भारत मेट्रो दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी. रेलवे के जानकार के मुताबिक यह ट्रेन चार घंटे 10 मिनट में दुर्ग और नागपुर के बीच की दूरी तय करेगी. दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 264 किलोमीटर है. यह पहली ट्रेन होगी जो इतने कम समय में यह दूरी तय करेगी. अभी तक इस ट्रेन की समय सारिणी तय नहीं की गई है. बहुत जल्दी ही इसकी समय सारिणी और रुकने वाले स्टेशन की रूपरेखा तय की जाएगी.

दुर्ग नागपुर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की दिशा में कार्य हो रहा है. इस पर हाईलेवल में काम किया जा रहा है. जल्द ही इस ट्रेन की सुविधा इस रूट पर मिल जाएगा. इस काम के जल्द पूरा होने की उम्मीद है. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा.: अवघेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल

छत्तीसगढ़ की नई पहचान: वंदे मेट्रो दुर्ग से नागपुर का सफर अब सिर्फ 4 घंटे में. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का छत्तीसगढ़वासियों की ओर से धन्यवाद.यात्रा और विकास को मिलेगी रफ्तार: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को रेलवे की सौगात, जल्द दौड़ेगी दुर्ग से नागपुर तक वंदे मेट्रो, 4 घंटे में ही तय हो जाएगा 264 किमी का सफर: छत्तीसगढ़ बीजेपी

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की खासियत जानिए: रेलवे के जानकारों के मुताबिक वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की खासियत की बात करें तो यह ट्रेन 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इसमें 12 एसी के कोच होंगे. इनमें 1150 यात्री सफर कर सकते हैं.

देश को मिली पहली वंदे मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें किराया

Ashwini Vaishnav: कर्नाटक में वंदे भारत की तर्ज पर वंदे मेट्रो होगा: अश्विनी वैष्णव

बजट 2024 से उम्मीदें : रेलवे सेक्टर, वंदे भारत, मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेनों पर बड़ा ऐलान

Last Updated : Sep 30, 2024, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details