दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म इमरजेंसी पर छिड़ा विवाद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोली- सिखों को जालिम बनाकर दिखाया गया - Emergency Movie Controversy

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है. गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.

ncr news
विवादों में कंगना की इमरजेंसी (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 6:12 PM IST

विवादों में कंगना इमरजेंसी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधामंत्री मोदी के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शकारियों ने फिल्म में सिखों को नफरत का पात्र बने की बात कही है. प्रदर्शकारियों का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कंगना रनौत ने सिखों और सिख संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी की है.

गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह के मुताबिक, इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो बेहद विवाद पूर्ण है. इसमें सिखों को नफरत का पात्र बनाया गया है. सिखों को निर्दयी और जालिम बनाकर दिखाया गया है. अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ फिल्म इमरजेंसी के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करना चाहिए. फिल्म इमरजेंसी के जारी अंशों से यह स्पष्ट है कि इसे जानबूझकर सिखों के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो गहरी साजिश का हिस्सा है. पूर्व में भी कंगना रनौत सिखों और सिख संस्थाओं के खिलाफ बयान बाजी करती रही है, जिसका बड़े पैमाने पर विरोध भी होता रहा है.

सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि पंजाब से जितने भी सांसद चुनकर आए हैं. सभी ने इस फिल्म का विरोध किया और उस पर रोक लगाने की मांग की है. जबकि, फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि यह फिल्म पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर सकती है. सिखों की कुर्बानियों को तो नहीं दिखाया गया, मगर सिखों के खिलाफ इस फिल्म में षडयंत्र रचा गया है. उनको बदनाम करने के लिए इस फिल्म पर रोक लगाई जाए. अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होनी है. उससे पूर्व उस पर रोक लगाने की मांग गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मांग करती है.

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' पर सिर कलम की धमकी का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस ने लिया ये एक्शन

ये भी पढ़ें:रिलीज से पहले विवादों में कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अकाल तख्त और SGPC ने की लीगल एक्शन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details