नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मंगलवार को हंगामे की घटना सामने आई, जिसमें वकील नाहर सिंह सहित 40- 50 अज्ञात वकीलों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह मामला तब सामने आया जब कोर्ट रूम में एक बहस के दौरान माहौल उग्र हो गया और वकीलों ने कुर्सियां और अन्य चीजें फेंककर तोड़फोड़ की. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.Delhi: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने जज को सुरक्षित बाहर निकाला
सुबह लगभग 11:15 बजे बहस के दौरान कोर्ट परिसर में टकराव हुआ. यह टकराव इतना बढ़ गया कि आरोप है कि कुछ वकीलों ने अदालत परिसर की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिला जज के कोर्ट रूम में मौजूद फर्नीचर और अन्य वस्तुओं को फेंका गया, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा तरफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई.
यह भी पढ़ें-Delhi: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने जज को सुरक्षित बाहर निकाला