उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब भगवान की भेंट में भी हेराफेरी; वाराह मंदिर को भेजे गिफ्ट पैक से असली सामाग्री गायब, वीडियो वायरल - LORD VARAHA TEMPLE

LORD VARAHA TEMPLE: भगवान वाराह मंदिर के लिए भेजे गए गिफ्ट पैक से असली सामाग्री बदले का आरोप, पीठाधीश्वर ने वीडियो बनाकर किया वायरल.

ETV BHARAT
गिफ्ट पैक से निकला नकली सामन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 8:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 8:50 PM IST

कासगंज: मंदिरों में बांटे जाने वाले प्रसाद में गड़बड़ी की शिकायत की खबरों की बीच अब भगवान के लिए भेजी गई भेंट में भी हेराफेरी की शिकायत सामने आई है. योगी सरकार द्वारा कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में स्थित भगवान वाराह मंदिर के लिए भेजे गए गिफ्ट पैक में से मेवा कीमती मिठाई एवं अन्य सामाग्री निकालकर लोकल मिठाई और सामान रखने का आरोप लगा है. यह आरोप भगवान वाराह मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आशुतोषानंद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाए हैं.

भगवान वराह मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज ने दावा किया, है कि योगी सरकार द्वारा मंदिर के लिए दीपावली के उपलक्ष पर एक गिफ्ट पैक भेजा गया था. लेकिन, इस गिफ्ट पैक को खोलते ही इसमें से कीमती मिठाई, मेवा अन्य सामग्री गायब थी. उसकी जगह कासगंज की लोकल मिठाई एवं अन्य लोकल सामान रखा हुआ था. मंदिर के पुजारी ने डिब्बा खोलते हुए वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

मंदिर के पीठाधीश्वर आशुतोषानंद महाराज ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-अयोध्या से आई दिव्य राम ज्योति बद्रीनाथ मंदिर पहुंची,जल्द ही राम दरबार की तरह सजेगा कृष्ण दरबार

आशुतोषानंद महाराज ने कहा है, कि लोगों ने भगवान के प्रसाद को भी नहीं बख्शा. सरकार द्वारा भेजी गई मिठाइयां एवं अन्य कीमती सामान मेवा इत्यादि निकालकर कासगंज की लोकल मिठाई और वस्तुओं को उस डिब्बे में रख दिया गया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. जिला प्रशासन को भी जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

इस पूरे मामले पर कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम से जब बात की गई, उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच करवाई जा रही है. जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-VIDEO; स्वर्ग जैसे दिख रही रामनगरी, मंदिरों से लेकर गलियों तक बिखर रही सुनहरी छटा

Last Updated : Nov 1, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details