कासगंज: मंदिरों में बांटे जाने वाले प्रसाद में गड़बड़ी की शिकायत की खबरों की बीच अब भगवान के लिए भेजी गई भेंट में भी हेराफेरी की शिकायत सामने आई है. योगी सरकार द्वारा कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में स्थित भगवान वाराह मंदिर के लिए भेजे गए गिफ्ट पैक में से मेवा कीमती मिठाई एवं अन्य सामाग्री निकालकर लोकल मिठाई और सामान रखने का आरोप लगा है. यह आरोप भगवान वाराह मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आशुतोषानंद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाए हैं.
भगवान वराह मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज ने दावा किया, है कि योगी सरकार द्वारा मंदिर के लिए दीपावली के उपलक्ष पर एक गिफ्ट पैक भेजा गया था. लेकिन, इस गिफ्ट पैक को खोलते ही इसमें से कीमती मिठाई, मेवा अन्य सामग्री गायब थी. उसकी जगह कासगंज की लोकल मिठाई एवं अन्य लोकल सामान रखा हुआ था. मंदिर के पुजारी ने डिब्बा खोलते हुए वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या से आई दिव्य राम ज्योति बद्रीनाथ मंदिर पहुंची,जल्द ही राम दरबार की तरह सजेगा कृष्ण दरबार