लखनऊ: राजधानी में इस समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है. वहीं, इसी बीच विधानसभा के पास एक बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जीपीओ के पास 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से रोक लिया. बुजुर्ग बाराबंकी का रहने वाला है और जमीन विवाद के चलते लखनऊ पहुंचकर ऐसा कदम उठाया.
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार को करीब 11:40 बजे बाराबंकी निवासी बुजुर्ग रऊफ (75) ने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित किया.
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत गांव में उनकी जमीन के विवाद को लेकर सिविल वाद कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने गांव के विपक्षीगण पर हस्तक्षेप, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप लगाए है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं.
विधानसभा के पास 75 साल के बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम? - LUCKNOW NEWS
बाराबंकी का रहने वाले बुजुर्ग ने जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने से थे दुखी, पुलिस ने बुजुर्ग को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेजा घर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
लखनऊ: राजधानी में इस समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है. वहीं, इसी बीच विधानसभा के पास एक बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जीपीओ के पास 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से रोक लिया. बुजुर्ग बाराबंकी का रहने वाला है और जमीन विवाद के चलते लखनऊ पहुंचकर ऐसा कदम उठाया.
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार को करीब 11:40 बजे बाराबंकी निवासी बुजुर्ग रऊफ (75) ने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित किया.
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत गांव में उनकी जमीन के विवाद को लेकर सिविल वाद कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने गांव के विपक्षीगण पर हस्तक्षेप, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप लगाए है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं.