ETV Bharat / state

विधानसभा के पास 75 साल के बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम? - LUCKNOW NEWS

बाराबंकी का रहने वाले बुजुर्ग ने जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने से थे दुखी, पुलिस ने बुजुर्ग को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेजा घर

बुजुर्ग को अपने साथ ले जाती पुलिस.
बुजुर्ग को अपने साथ ले जाती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 7:31 PM IST

लखनऊ/बाराबंकीः राजधानी में इस समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है. वहीं, इसी बीच विधानसभा के पास एक बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जीपीओ के पास 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से रोक लिया. बुजुर्ग बाराबंकी का रहने वाला है और जमीन विवाद के चलते लखनऊ पहुंचकर ऐसा कदम उठाया.

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार को करीब 11:40 बजे बाराबंकी निवासी बुजुर्ग रऊफ (75) ने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित किया.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत गांव में उनकी जमीन के विवाद को लेकर सिविल वाद कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने गांव के विपक्षीगण पर हस्तक्षेप, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप लगाए है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल घुघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बन्देला मजरे घुघटेर के रहने वाले सुधीर पुत्र बजरंग, बबलू, राजेश, मुन्ना, छोटकन पुत्र बाबू का दूसरे पक्ष रऊफ पुत्र शहजाद के बीच सहन की जमीन को लेकर विवाद है. बाराबंकी एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि विवादित भूमि की प्रकृति आबादी श्रेणी के अंतर्गत आती है. रऊफ का कहना है कि इस जमीन को सुधीर की मां ने उसे 6 अप्रैल 2011 को स्टाम्प पेपर पर लिखकर दे दिया था. जबकि सुधीर और उनके परिजनों का कहना है कि स्टाम्प पेपर पर ऐसा कोई भी विक्रय नहीं किया गया है. सुधीर की मां की मौत दस साल पहले हो चुकी है. एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा पूर्व में घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है. मामला दीवानी प्रकृति का होने के चलते यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्यवाही भी हो चुकी है. इस समय उस विवादित भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य किसी भी पक्ष द्वारा नही किया जा रहा है. बावजूद इसके रऊफ ने अपने पक्ष में दबाव बनाने के लिए जीपीओ पार्क हजरतगंज में आत्मदाह करने का प्रयास किया. रऊफ को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश, आरोप-बेटी के किडनैपरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

लखनऊ/बाराबंकीः राजधानी में इस समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है. वहीं, इसी बीच विधानसभा के पास एक बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जीपीओ के पास 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से रोक लिया. बुजुर्ग बाराबंकी का रहने वाला है और जमीन विवाद के चलते लखनऊ पहुंचकर ऐसा कदम उठाया.

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार को करीब 11:40 बजे बाराबंकी निवासी बुजुर्ग रऊफ (75) ने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित किया.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत गांव में उनकी जमीन के विवाद को लेकर सिविल वाद कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने गांव के विपक्षीगण पर हस्तक्षेप, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप लगाए है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और आवश्यक वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल घुघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बन्देला मजरे घुघटेर के रहने वाले सुधीर पुत्र बजरंग, बबलू, राजेश, मुन्ना, छोटकन पुत्र बाबू का दूसरे पक्ष रऊफ पुत्र शहजाद के बीच सहन की जमीन को लेकर विवाद है. बाराबंकी एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि विवादित भूमि की प्रकृति आबादी श्रेणी के अंतर्गत आती है. रऊफ का कहना है कि इस जमीन को सुधीर की मां ने उसे 6 अप्रैल 2011 को स्टाम्प पेपर पर लिखकर दे दिया था. जबकि सुधीर और उनके परिजनों का कहना है कि स्टाम्प पेपर पर ऐसा कोई भी विक्रय नहीं किया गया है. सुधीर की मां की मौत दस साल पहले हो चुकी है. एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा पूर्व में घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है. मामला दीवानी प्रकृति का होने के चलते यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्यवाही भी हो चुकी है. इस समय उस विवादित भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य किसी भी पक्ष द्वारा नही किया जा रहा है. बावजूद इसके रऊफ ने अपने पक्ष में दबाव बनाने के लिए जीपीओ पार्क हजरतगंज में आत्मदाह करने का प्रयास किया. रऊफ को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश, आरोप-बेटी के किडनैपरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Last Updated : Dec 19, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.