उन्नाव : जिले के बेहटा मुजावर एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी तांत्रिक ने इलाज के लिए आए दंपति को अपनी बातों में फंसाया. तांत्रिक ने पहले पति को प्रसाद लाने भेज दिया. जब पति चला गया, तो महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह वारदात बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम रूरी सादिकपुर के मजरा दीना खेड़ा में हुई. यहां विजय कुमार उर्फ खुशहाल पुत्र कन्हई झाड़-फूंक और इलाज करने का दावा करता था. बीते बुधवार की शाम, कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने पति के साथ बीमार बच्चे का इलाज कराने तांत्रिक के पास पहुंची थी. तांत्रिक ने बच्चे के इलाज के लिए पिता को बहार से प्रसाद लाने भेज दिया. महिला को अकेला पाकर तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें - मेरठ में तांत्रिक राशिद ने किया नाबालिग का अपहरण, तंत्रमंत्र के नाम पर कैश और जेवरात भी लेकर भागा - TANTRIK KIDNAPPED MINOR IN MEERUT
जब पति वापस लौटा तो पीड़िता ने तांत्रिक की हैवानियत की जानकारी दी. इसके बाद पति ने बेहटा पुलिस को तहरीर दी. इस पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में भी पेश कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है.