ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; हंगामे के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुलाई आपात बैठक - SP UPROAR MEETING

सपा विधायक अतुल प्रधान बोले- हम जनहित के सवाल उठाते रहेंगे, जनता ने हमें चुनकर भेजा है.

अखिलेश यादव ने बुलाई अहम बैठक.
अखिलेश यादव ने बुलाई अहम बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 2:06 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सुबह से काफी हलचल है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी विधायकों के साथ यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर चर्चा की. मीटिंग में शिवपाल यादव, माता प्रसाद पांडे के अलावा पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. इसके बाद सदन में सपा विधायकों ने हंगामा कर दिया. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सपा मुखिया ने दोपहर में भी आपात बैठक बुला ली.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुलाई अहम बैठक. (Video Credit; ETV Bharat)

पार्टी कार्यालय पहुंचे लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि अखिलेश यादव ने यह बैठक सदन में घट रही घटनाओं से चिंतित होकर बुलाई है. अहम मुद्दों पर सरकार द्वारा सही जवाब न मिलने पर यह बैठक हो रही है.

पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन में लोकतंत्र का हनन हो रहा है. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा न करवाकर उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है. स्वास्थ सेवाएं और सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर सवाल उठाने के लिए जनता ने हमें चुनकर भेजा है. हम वह काम करते रहेंगे.

बाबा साहेब के लिए बोले गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सपा लगातार विरोध करेगी. भाजपा को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. सपा सुबह की बैठक के बाद कार्यालय से बाहर निकले सभी विधायकों के हाथ में बाबा साहेब की फोटो नजर आई. इसके बाद सदन में विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

आज शिवपाल यादव को अनुपूरक बजट पर और नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे को महाकुंभ पर अपनी बात रखनी थी. विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के चलते विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : लाइव यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी के भाषण के बिना ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा चौथा दिन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सुबह से काफी हलचल है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी विधायकों के साथ यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर चर्चा की. मीटिंग में शिवपाल यादव, माता प्रसाद पांडे के अलावा पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. इसके बाद सदन में सपा विधायकों ने हंगामा कर दिया. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सपा मुखिया ने दोपहर में भी आपात बैठक बुला ली.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुलाई अहम बैठक. (Video Credit; ETV Bharat)

पार्टी कार्यालय पहुंचे लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि अखिलेश यादव ने यह बैठक सदन में घट रही घटनाओं से चिंतित होकर बुलाई है. अहम मुद्दों पर सरकार द्वारा सही जवाब न मिलने पर यह बैठक हो रही है.

पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन में लोकतंत्र का हनन हो रहा है. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा न करवाकर उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है. स्वास्थ सेवाएं और सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर सवाल उठाने के लिए जनता ने हमें चुनकर भेजा है. हम वह काम करते रहेंगे.

बाबा साहेब के लिए बोले गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सपा लगातार विरोध करेगी. भाजपा को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. सपा सुबह की बैठक के बाद कार्यालय से बाहर निकले सभी विधायकों के हाथ में बाबा साहेब की फोटो नजर आई. इसके बाद सदन में विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

आज शिवपाल यादव को अनुपूरक बजट पर और नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे को महाकुंभ पर अपनी बात रखनी थी. विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के चलते विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : लाइव यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी के भाषण के बिना ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा चौथा दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.