गया:बिहार के गया में शराबी पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुआ है. यह कार्रवाई शेरघाटी के एसडीपीओ ने की है. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान अजय कुमार तिवारी के रूप में हुई जो आमस थाना में ईआरएसएस 2 (डायल 112) में पोस्टेड है. अजय तिवारी शराब के नशे में देर रात उत्पात मचा रहा था. इसी दौरान सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ड्यूटी के दौरान नशे में था जमादारः मामले की पुष्टि करते हुए शेरघाटी के एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को जमादार को गिरफ्तार किया गया है. जमादार अजय कुमार तिवारी के संबंध में सूचना मिली थी कि वह शराब के नशे में है. इसके बाद कार्रवाई की गई. डायल 112 की गाड़ी के साथ शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के इमामगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया. शराब के नशे में धुत पाया गया. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के दौरान 359 एमजी अल्कोहल का सेवन पाया गया.
"सूचना मिली थी कि जमादार अजय तिवारी नशे में थे. इसी के आधार पर अजय तिवारी को डायल 112 की गाड़ी के साथ इमामगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है."-शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ, शेरघाटी, गया जिला