गया: बिहार के गया में नक्सलियों-माफियाओं के द्वारा संयुक्त रूप से अफीम की खेती की जा रही है. दिसंबर का महीना अंत होते-होते सैकड़ों एकड़ में अफीम की फसल लग चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी गया पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया है. हर साल सैकड़ों एकड़ की फसल नष्ट होती है लेकिन अब तक इस ओर लगाम नहीं लग सका.
9 एकड़ में अफीम नष्ट:गया पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 9 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट की है. छकरबंधा के कचनार और मल्हारी के जंगल में अफीम की खेती हो रही थी. कचनार में 3.05 एकड़ और मल्हारी जंगल में 6.28 एकड़ में लगी अफीम खेती नष्ट की गयी.
नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई: गया पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गया जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अफीम बिक्री, भंडारण एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार-धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 दिसंबर को कई एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गयी.