गया: बिहार के गया में ड्यूटी के समय मोबाइल चलाना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. दूसरी ओर वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को लाइन क्लोज किया गया है. मुन्ना कुमार वर्मा पर विभागीय कार्रवाई लंबित है. इसे लेकर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनके स्थान पर नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है.
"ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. वजीरगंज थानाध्यक्ष रहे मुन्ना कुमार वर्मा को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई लंबित है. वजीरगंज थाना में वेंकटेश्वर ओझा को कमान दी गई है."-आशीष भारती, एसएसपी गया
ड्यूटी के बदले चला रहे थे मोबाइलः पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इन्हे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरी थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था. ड्यूटी करने के बजाय कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल चला रहे थे. इसको लेकर एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.