बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्यूटी के समय मोबाइल चलाने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानेदार लाइन क्लोज - Gaya Police - GAYA POLICE

Gaya Police Action: गया जिले में दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पुलिस कर्मी को ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने के मामले में दोषी पाया गया है. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

गया पुलिस की कार्रवाई
गया पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 7:47 AM IST

गया: बिहार के गया में ड्यूटी के समय मोबाइल चलाना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. दूसरी ओर वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को लाइन क्लोज किया गया है. मुन्ना कुमार वर्मा पर विभागीय कार्रवाई लंबित है. इसे लेकर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनके स्थान पर नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है.

"ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. वजीरगंज थानाध्यक्ष रहे मुन्ना कुमार वर्मा को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई लंबित है. वजीरगंज थाना में वेंकटेश्वर ओझा को कमान दी गई है."-आशीष भारती, एसएसपी गया

ड्यूटी के बदले चला रहे थे मोबाइलः पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इन्हे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरी थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था. ड्यूटी करने के बजाय कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल चला रहे थे. इसको लेकर एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

सड़क किनारे चला रहे थे मोबाइलः बताया जा रहा है कि अतरी थाना के सिपाही अंबुज कुमार और सिपाही प्रशांत कुमार को टेउसा बाजार में तैनात किया गया था. टेउसा बाजार में भीड़-भाड़ की स्थिति के बीच विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए एसएसपी ने सख्त निर्देशित किया था लेकिन एसएसपी को सूचना मिली कि उक्त दोनों जवान अपने कर्तव्य का पालन न करते हुए सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे.

दोषी पाने पर निलंबितः इस मामले की जांच एसएसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचगक बथानी से कराई. जिसमें यह मामला सही पाया गया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुन्ना कुमार वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित था. जिसे लेकर उन्हें लाइन वापस बुला लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःगया से दोनाली राइफल के साथ 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार STF का बड़ा एक्शन - BIHAR STF

ABOUT THE AUTHOR

...view details