गया: बिहार के गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बैंक के सीएसपी में लाखों की लूट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस आदि की बरामदगी की गई है. बीते दिन हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की थी. इसी क्रम में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुछ और अपराधियों की तलाश जारी है.
"सीएसपी लूट कांड में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. बीते दिनों अपराधियों द्वारा सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और कैैश की बरामदगी हुई है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी तलाश हो रही है."-आशीष भारती, एसएसपी गया
गया में तीन लूटरे गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार बीते दिनों चंदौती थाना अंतर्गत प्रेतशिला-अगरैली रोड के कोरमा हनुमान मंदिर के समीप संचालित सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. हथियार के बल पर लूटपाट की घटना की गई थी. लाखों का कैश लूट कर अपराधी फरार हो गए थे. वहीं, घटना की जानकारी के बाद चंदौती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले में कार्रवाई में जुटी थी.
सीएसपी से लाखों की लूट की थी:पुलिस ने चिरैयाटांड़ पहाड़ी के निकट से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीएसपी से तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक का कैश के लूट की घटना में कुछ और अपराधी शामिल थे. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.