मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये है देश की 5 स्टार होटल से शानदार ट्रेन, इत्ते से पैसे में चलते फिरते महल में घूमेगा कॉमन मैन - Bharat Gaurav Tourist Train - BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN

भारतीय रेलवे देश के गौरवशाली ऐतिहासिक और धार्मिक विरासतों की सैर के लिए भारत गौरव ट्रेनों का संचलान कर रही है. इसके तहत अब 1 अक्टूबर को 'गर्वी गुजरात' ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी, जो मध्यप्रदेश के रतलाम से होते हुए गुजरेगी. बता दें कि इस आलीशान ट्रेन में महज 150 यात्रियों के लिए जगह होगी. इस ट्रेन का इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि इसे चलता फिरता महल कहा जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी.

GARVI GUJARAT TOURIST TRAIN
गर्वी गुजरात 1 अक्टूबर को दिल्ली से होगी रवाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 2:01 PM IST

रतलाम :देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों और धार्मिक विरासतों के दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा 3 साल में 24 राज्यों से 180 भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया गया है. वहीं अब 'गर्वी गुजरात' भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 1 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से रवाना होगी और मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात पहुंचेगी. इस ट्रेन को खास बनाती है इसका इंटीरियर और फाइव स्टार होटल की तरह सुविधाएं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये टूरिस्ट ट्रेन

रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, '' गर्वी गुजरात भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में यात्रियों के खानपान के लिए 2 डाइनिंग रेस्टोरेंट और आधुनिक रसोई की सुविधा भी दी गई है. इसके कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर की भी सुविधा दी गई है. यात्रियों को इस वातानुकूलित ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधाएं दी गई हैं. ट्रेन में सुरक्षा के लिए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी. लेकिन इस आरामदायक सफर का आनंद 150 यात्री ही ले सकेंगे. इसलिए जल्द से जल्द इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी पर अपना टिकट बुक कर लें.''

भारत गौरव ट्रेन से घूम सकेंगे देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट (ETV Bharat)

इन पर्यटन-धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी ये ट्रेन

दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन गुजरात के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक स्थलों पर पहुंचेगी. इसमें यात्रियों को सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और पावागढ़ में महाकाली मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. वहीं, पर्यटकों को ऐतिहासिक कीर्ति तोरण (वडनगर), मोढेरा सूर्य मंदिर, रानी की वाव और दीव किला जैसे विरासत स्थलों पर भी जाने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

कंफर्म टिकट पाने की 4 ट्रिक्स, ट्रेनों की लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा, त्योहारों में ऐसे करें रिजर्वेशन

LHB मेकअप कर रेलवे ने तैयार की गरीबों की शाही सवारी, जबलपुर मुंबई रूट पर हवा चीर भागेगी ट्रेन

ऐसा होगा ट्रेन का पूरा रूट मैप

इस यात्रा के इच्छुक पर्यटक दिल्ली सफदरजंग, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ और उतर सकते हैं. दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन का पहला स्टॉपेज अहमदाबाद होगा, जहां पर्यटक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर का दौरा कर सकेंगे. इसके बाद ट्रेन विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर, रानी की वाव और मोढेरा-पाटन में सहस्त्रलिंग तालाब के पर्यटन के लिए आगे के स्टेशनों पर पहुंचेगी. ट्रेन गुजरात के वडनगर भी पहुंचेगी, जहां पर्यटक हाटकेश्वर मंदिर, कीर्ति तोरण और शर्मिष्ठा झील जैसे दर्शनीय स्थलों का दौरा कर सकेंगे.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये टूरिस्ट ट्रेन (ETV Bharat)

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचाएगी

वडनगर के बाद ट्रेन का अगला गंतव्य वडोदरा होगा जहां पर्यटक वडोदरा में एक दिन के भ्रमण के दौरान पावागढ़ हिल्स में महाकाली मंदिर (शक्ति पीठ) और चंपानेर पावागढ़ पुरातत्व पार्क (यूनेस्को) का दौरा कर सकेंगे. वडोदरा स्टेशन के बाद ट्रेन केवड़िया रेलवे स्टेशन जाएगी. केवड़िया सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटक लेजर शो का भी आनंद उठा सकेंगे .

सोमनाथ, द्वारकाधीश और नागेश्वर के दर्शन

केवड़िया के बाद ट्रेन का अगला गंतव्य सोमनाथ होगा. यहां पर्यटक सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र तट पर जा सकेंगे. उसके बाद अगला स्टॉपेज दीव होगा, जहां पर्यटक दीव किला, आईएनएस खुखरी और समुद्र तटों पर पर्यटन का लाभ ले पाएंगे. ट्रेन का अंतिम स्टेशन द्वारका है, जहां यात्री द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका के दर्शन कर सकेंगे.

Last Updated : Sep 26, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details