गरियाबंद: डेढ़ साल के मासूम के सामने ही उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी. दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में था. घटना वाले दिन भी दोनों पेशी के लिए कोर्ट गए थे.
कोर्ट से घुमाने निकले पति ने की पत्नी की हत्या: घटना बुधवार की है. पति और पत्नी विवाद के बाद अलग रहते थे. पति गरियाबंद के डूंगरी गांव में रह रहा था. पत्नी अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ अपने मायके बेंदकूरा गांव में रहती थी. दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा था. बुधवार को आपस में मारपीट के एक मामले को लेकर दोनों पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे. वहां से आपसी सुलह के बाद पति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घूमने निकला. रास्ते में भैंसातरा के जंगल ले गया और मासूम बच्चे के सामने ही पेचकस नुमा नकीले हथियार से पत्नी पर वार कर हत्या कर दी.