धमतरी:मेचका थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 162 किलो गांजा जिसकी कीमत 24 लाख रुपए है बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेचका थाना इलाके में चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को सामने देख कार के ड्राइवर ने रुकने के बजाए कार को तेज रफ्तार में भगा दिया. पुलिस ने तत्काल कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया.
धमतरी में टूटा नशे का नेटवर्क, 24 लाख का गांजा बरामद - 30 लाख का गांजा बरामद
मुखबिर की सूचना पर मेचका थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 162 किलो गांजा कार से जब्त किया. पकड़े गए गांजे की कीमत 24 लाख रुपये है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 24, 2024, 9:22 PM IST
कार से मिला 24 लाख का गांजा:पुलिस ने पीछा कर कार को तो जब्त कर लिया लेकिन तबतक कार का चालक कार छोड़ फरार हो चुका था. पुलिस ने जब कार की तलाशी तो उसमें से 162 किलो गांजा बरामद किया गया. जब्त किए गए गांजे की कीमत 24 लाख रुपये है. पकड़ा गया गांजा और गाड़ी दोनों ओडिशा के रास्ते से धमतरी में घुसी थी. पुलिस के मुताबिक ओडिशा के रास्ते बड़े पैमाने पर गांजा तस्कर नशे की खेप लेकर शहर में घुस रहे हैं. पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है जिसके चलते एक बार फिर नशे की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है.
80 पैकेटों में छिपाकर रखा गया था गांजा: पुलिस के मुताबिक जब कार का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली. कार की तलाशी में पुलिस को कुल 80 पैकेट गांजे के मिले. गांजे को कागज के बड़े बड़े पैकेट में डालकर टेप किया गया था. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार का ड्राइवर रुकने के बजाए भागने लगा तब पुलिस ने उसकी गाड़ी का पीछा किया. कार का ड्राइवर गाड़ी को भगाकर गोडंरीपारा की ओर ले गया. ड्राइवर इलाके से अंजान था और वो कार को लेकर ऋषि पहाड़ी के नीचे जा पहुंचा जहां से आगे का रास्ता बंद था.