ETV Bharat / state

बम बनाने वाला एक्सपर्ट नक्सली ढेर, सुकमा में हुआ था एनकाउंटर, लॉन्चर बरामद - BOMB MAKING EXPERT NAXALITE KILLED

बीजापुर और सुकमा बार्डर पर मारे गए तीन नक्सलियों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

Bomb making expert Naxalite killed
सुकमा में हुआ था एनकाउंटर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

सुकमा: बीते दिनों सुकमा और बीजापुर बार्डर एरिया में एनकाउंटर हुआ था. ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 3 माओादियों को मार गिराया. मारे गए माओवादियों पर कुल 18 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. मारे गए तीनों माओवादी वर्दीधारी थे. एनकाउंटर के बाद मौके से कई घातक हथियार बरामद किया गया. बरामद किए गए हथियारों में बीजीएल लॉन्चर भी शामिल है. मारे गए नक्सलियों में आईईडी बम बनाने और प्लांट करने वाला एक्सपर्ट भी शामिल है.

बम बनाने वाला एक्सपर्ट नक्सली ढेर: पुलिस ने बताया कि मारे गए तीन माओवादियों में से एक नक्सली दक्षिण बस्तर डिविजन का है. कोरसा महेश आईईडी से बम बनाने और उसे लगाने का एक्सपर्ट था. महेश का ढेर होना जवानों के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. सुकमा एनकाउंटर में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. मुठभेड़ पालीगुड़ा और गुंडराजगुडेम के जंगलों में हुई. एसपी किरण चव्हान ने कहा है कि नक्सल एनकाउंट के बाद जवानों का मनोबल हाई है.


सुकमा एनकाउंटर में ढेर हुए हार्डकोर माओवादी

  • एनकाउंटर में ढेर हुआ कोरसा महेश प्लाटून नंबर 30 में डिप्टी कमांडर पीपीसीएम था. कोरसा पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य था. कोरसा महेश पश्चिम बस्तर के बीजापुर सक्रिय था. शासन की ओर से उसपर 8 लाख का इनाम रखा गया था.
  • मारा गए दूसरे नक्सली का नाम माडवी नवीन उर्फ कोसा है. माडवी पश्चिम बस्तर डिविजन के बीजापुर की रहने वाला था. सरकार ने इसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • मारे गए तीसरे नक्सली का नाम अवलम भीमा है. नक्सल संगठन में ये एसीएम था. भीमा सुकमा के जगरगुंडा का रहने वाला था. इसके ऊपर भी 5 लाख का इनाम रखा गया था.

बरामद हथियारों की लिस्ट

  • 2 बीजीएल लॉन्चर
  • 1 बारह बोर की बंदूक
  • 3 टिफिन बम
  • 5 बीजीएल लॉन्चर के सेल
  • विस्फोटक और नक्सली साहित्य



नक्सली कोरसा इन घटनाओं में रहा था शामिल

  • 17.12.2023 में जगरगुण्डा थाना इलाके के बेदरे कैंप के पास कोरसा ने सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की हत्या की थी.
  • 23.06.2024 को थाना जगरगुण्डा में सिलगेर टेकलगुड़ेम के मध्य तिमापुरम के पास सीआरपीएफ की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उडा दिया था. घटना में 2 सीआपीएफ के जवान शहीद हो गए थे.
  • 03.11.2024 को जगरगुण्डा के साप्ताहिक बाजार में 2 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर हथियार लूट लिया था.
  • 28.12.2024 को थाना पोलमपल्ली के गोरगुण्डा और पोलमपल्ली के पास सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने का मास्टरमाइंड था.
बीजापुर IED ब्लास्ट: शहीद जवानों की गाड़ी चला रहे राणा के शरीर का दूसरा हिस्सा मिला
बीजापुर IED ब्लास्ट: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे छत्तीसगढ़ DGP और CRPF के डीजी
बीजापुर में DRG के 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद, नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया

सुकमा: बीते दिनों सुकमा और बीजापुर बार्डर एरिया में एनकाउंटर हुआ था. ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 3 माओादियों को मार गिराया. मारे गए माओवादियों पर कुल 18 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. मारे गए तीनों माओवादी वर्दीधारी थे. एनकाउंटर के बाद मौके से कई घातक हथियार बरामद किया गया. बरामद किए गए हथियारों में बीजीएल लॉन्चर भी शामिल है. मारे गए नक्सलियों में आईईडी बम बनाने और प्लांट करने वाला एक्सपर्ट भी शामिल है.

बम बनाने वाला एक्सपर्ट नक्सली ढेर: पुलिस ने बताया कि मारे गए तीन माओवादियों में से एक नक्सली दक्षिण बस्तर डिविजन का है. कोरसा महेश आईईडी से बम बनाने और उसे लगाने का एक्सपर्ट था. महेश का ढेर होना जवानों के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. सुकमा एनकाउंटर में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. मुठभेड़ पालीगुड़ा और गुंडराजगुडेम के जंगलों में हुई. एसपी किरण चव्हान ने कहा है कि नक्सल एनकाउंट के बाद जवानों का मनोबल हाई है.


सुकमा एनकाउंटर में ढेर हुए हार्डकोर माओवादी

  • एनकाउंटर में ढेर हुआ कोरसा महेश प्लाटून नंबर 30 में डिप्टी कमांडर पीपीसीएम था. कोरसा पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य था. कोरसा महेश पश्चिम बस्तर के बीजापुर सक्रिय था. शासन की ओर से उसपर 8 लाख का इनाम रखा गया था.
  • मारा गए दूसरे नक्सली का नाम माडवी नवीन उर्फ कोसा है. माडवी पश्चिम बस्तर डिविजन के बीजापुर की रहने वाला था. सरकार ने इसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • मारे गए तीसरे नक्सली का नाम अवलम भीमा है. नक्सल संगठन में ये एसीएम था. भीमा सुकमा के जगरगुंडा का रहने वाला था. इसके ऊपर भी 5 लाख का इनाम रखा गया था.

बरामद हथियारों की लिस्ट

  • 2 बीजीएल लॉन्चर
  • 1 बारह बोर की बंदूक
  • 3 टिफिन बम
  • 5 बीजीएल लॉन्चर के सेल
  • विस्फोटक और नक्सली साहित्य



नक्सली कोरसा इन घटनाओं में रहा था शामिल

  • 17.12.2023 में जगरगुण्डा थाना इलाके के बेदरे कैंप के पास कोरसा ने सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की हत्या की थी.
  • 23.06.2024 को थाना जगरगुण्डा में सिलगेर टेकलगुड़ेम के मध्य तिमापुरम के पास सीआरपीएफ की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उडा दिया था. घटना में 2 सीआपीएफ के जवान शहीद हो गए थे.
  • 03.11.2024 को जगरगुण्डा के साप्ताहिक बाजार में 2 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर हथियार लूट लिया था.
  • 28.12.2024 को थाना पोलमपल्ली के गोरगुण्डा और पोलमपल्ली के पास सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने का मास्टरमाइंड था.
बीजापुर IED ब्लास्ट: शहीद जवानों की गाड़ी चला रहे राणा के शरीर का दूसरा हिस्सा मिला
बीजापुर IED ब्लास्ट: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे छत्तीसगढ़ DGP और CRPF के डीजी
बीजापुर में DRG के 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद, नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.