ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना पर बड़ा ऐलान, जानिए क्या करने जा रही है सरकार - MAHATARI VANDAN YOJNA

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी बात कही है.

MAHATARI VANDAN YOJNA
महतारी वंदन योजना पर बड़ा ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ सबको मिलेगा. जिन लोगों का नाम नहीं जुड़ा है उनका नाम भी जल्द ही जोड़ा जाएगा. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि करीब 38 हजार ऐसी महिलाएं हैं जिनके खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं जा रहा है. मंत्री ने भरोसा देते हुए कहा कि उनको चिंता करने की जरुरत नहीं है.

महतारी वंदन योजना पर बड़ा ऐलान: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कुछ अपात्र लोगों के नाम भी महतारी वंदन योजना में जुड़ गए हैं. ऐसे लोगों के नाम की तलाश की जा रही है. जांच के बाद जो भी अपात्र लोग होंगे उनका नाम योजना की लिस्ट से हटाया जाएगा. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि करीब 38 हजार ऐसी महिलाएं है जिनके खाते में तकनीकी दिक्कत के कारण पैसे नहीं जा रहे हैं. ऐसे खातों की जांच के बाद और उनके कागजात अपडेट कर पैसे डाले जाएंगे.

ऐसी महिलाएं जो किसी कारणवश महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची में नहीं आ सकी थीं, नगरीय निकाय चुनावों के बाद ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ देने के हेतु दुबारा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी - लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

आधार कार्ड अपडेट कराएं: मंत्री ने कहा कि आधार कार्ड जमा नहीं किए जाने और बैंक अकाउंट नंबर चेंज या बंद हो जाने के चलते भी महिलाओं के खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि चिंता नहीं करें. सभी लोगों की दिक्कत का समाधान किया जाएगा. मंत्री ने भरोसा दिया है कि जो पात्र हैं उनको उनका हक जरुर मिलेगा. सीएम साय ने कहा है कि हर महिला को उसका हक मिलना चाहिए.

निकाय चुनाव के बाद जुड़ेगा नाम: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना में नाम जोड़े जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के खत्म होते ही काम शुरु हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव करीब होने के चलते कभी भी आदर्श आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में चुनाव खत्म होने का हमें इंतजार करना होगा. चुनाव होते ही जिन लोगों के नाम जुड़ने हैं जो छूट गए हैं उन सभी को लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जाएगा.

महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण: मंत्री ने बताया इस समय से होगा शुरू
महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी , 44 साल की महिला को बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम
सनी लियोनी के नाम फर्जी फार्म भरने वाला अरेस्ट, महतारी वंदन योजना में किया था फर्जीवाड़ा

रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ सबको मिलेगा. जिन लोगों का नाम नहीं जुड़ा है उनका नाम भी जल्द ही जोड़ा जाएगा. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि करीब 38 हजार ऐसी महिलाएं हैं जिनके खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं जा रहा है. मंत्री ने भरोसा देते हुए कहा कि उनको चिंता करने की जरुरत नहीं है.

महतारी वंदन योजना पर बड़ा ऐलान: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कुछ अपात्र लोगों के नाम भी महतारी वंदन योजना में जुड़ गए हैं. ऐसे लोगों के नाम की तलाश की जा रही है. जांच के बाद जो भी अपात्र लोग होंगे उनका नाम योजना की लिस्ट से हटाया जाएगा. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि करीब 38 हजार ऐसी महिलाएं है जिनके खाते में तकनीकी दिक्कत के कारण पैसे नहीं जा रहे हैं. ऐसे खातों की जांच के बाद और उनके कागजात अपडेट कर पैसे डाले जाएंगे.

ऐसी महिलाएं जो किसी कारणवश महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची में नहीं आ सकी थीं, नगरीय निकाय चुनावों के बाद ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ देने के हेतु दुबारा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी - लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

आधार कार्ड अपडेट कराएं: मंत्री ने कहा कि आधार कार्ड जमा नहीं किए जाने और बैंक अकाउंट नंबर चेंज या बंद हो जाने के चलते भी महिलाओं के खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि चिंता नहीं करें. सभी लोगों की दिक्कत का समाधान किया जाएगा. मंत्री ने भरोसा दिया है कि जो पात्र हैं उनको उनका हक जरुर मिलेगा. सीएम साय ने कहा है कि हर महिला को उसका हक मिलना चाहिए.

निकाय चुनाव के बाद जुड़ेगा नाम: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना में नाम जोड़े जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के खत्म होते ही काम शुरु हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव करीब होने के चलते कभी भी आदर्श आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में चुनाव खत्म होने का हमें इंतजार करना होगा. चुनाव होते ही जिन लोगों के नाम जुड़ने हैं जो छूट गए हैं उन सभी को लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जाएगा.

महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण: मंत्री ने बताया इस समय से होगा शुरू
महतारी वंदन योजना में फिर गड़बड़ी , 44 साल की महिला को बुजुर्ग बताकर दे रहे आधी रकम
सनी लियोनी के नाम फर्जी फार्म भरने वाला अरेस्ट, महतारी वंदन योजना में किया था फर्जीवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.