नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के रूप नगर थाना इलाके में प्राइवेट गर्ल्स पीजी की वार्डन के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रूप नगर थाने में इसकी शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर हॉस्टल संचालक के दो दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उत्तरी जिला के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली के कमला नगर इलाके के प्राइवेट गर्ल्स पीजी में एक युवती वार्डन और खाना बनाने का काम करती है. पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चार फरवरी की रात पीजी संचालक अपने दो दोस्तों राहुल और मोहित के साथ आया. इसके बाद संचालक फोन पर बात करता हुआ वहां से बाहर चला गया, लेकिन उसके साथ आए दोनों दोस्तों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों वहां से चले गए. अगले दिन एक आरोपी फिर से रात में आया और दोबारा पीड़िता से रेप किया. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.