पटना:राजधानी पटना से सटे दानापुर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को शाम में किया गया. दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फीटा काट कर गणपति उत्सव का शुभांरभ किया. भीड़ को देखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव तुरंत वापस लौट गये. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ः पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया के गीत से गुजांयमान हो उठा. नगर के पेठिया बाजार हड़िया बाजार काली स्थान में राइजिंग क्लब व्यापार संघ द्वारा महाराष्ट्र की तर्ज पर दस दिवसीय गणोत्शोत्सव आयोजित किया गया. भव्य पंडाल निर्माण कर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ भगवान ऋद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ के साथ भगवान शंकर-पार्वती, शंकर भगवान के जटा से गंगा मईया प्रकट होते व राधा-कृष्णा के दर्शन श्रद्धालु ने किया.
"गौरी गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की और मृर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और भगवान गणेश जी को मोदक से भोग लगाया गया. विशेष आरती के बाद भगवान गणपति की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया."- आचार्य गोपाल कुमार मिश्र