राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामांकन के बहाने जोधपुर में दिखेगा बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सीएम भजनलाल संभालेंगे मोर्चा - Second Phase Nominations - SECOND PHASE NOMINATIONS

जोधपुर में आज बीजेपी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखवात अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शेखावत के नामांकन सभा में भारी भीड़ी जुटने की संभावना है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शेखावत के नामांकन सभा को संबोधित करेंगे.

गजेंद्र सिंह आज दाखिल करेंगे पर्चा
गजेंद्र सिंह आज दाखिल करेंगे पर्चा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 9:01 AM IST

जोधपुर.तीसरी बार जोधपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत आज नामांकन दाखिल करेंगे. खास बात है कि नामांकन सभा के बहाने बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी दिखेगा. शेखावत शनिवार को अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं. इसके लिए शहर के रातानाडा पोलो मैदान में आमसभा को आयोजन होगा. जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा नामांकन सभा में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल दोपहर क़रीब 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वो सीधे पोलो मैदान जाएंगे वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम का करीब दो बजे जयपुर वापस लौटने का कार्यक्रम है. इधर शुक्रवार को खुद शेखावत ने भी सभा स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.

इसके अलावा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा पूरे दिन तैयारी की समीक्षा करते हुए शनिवार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी. शेखावत के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत, कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य भी शामिल होंगे. बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 दिन पहले जोधपुर में कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में आह्वान किया था कि 30 तारीख को जो नामांकन सभा का शो होगा वह चुनाव का परिणाम दिवस की तरह होगा जिसका संदेश पूरे मारवाड़ में जाएगा. यही कारण है कि इस नामांकन सभा को सफल बनाने के लिए संगठन पूरी ताकत झोंके हुए हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अमित शाह 31 मार्च को सीकर में, तो पीएम मोदी 2 अप्रैल को कोटपूतली से भरेंगे हुंकार - PM Modi And Amit Shah In Rajasthan

शाह देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र :जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अप्रैल को जोधपुर आएंगे. बूथ लेवल कार्यकर्ता से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी को इस सम्मेलन में शामिल किया जाएगा जिसमें अमित शाह उनको जीत का मंत्र देंगे.बता दें कि लोकसभा चुनाव के दसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इनमें जोधपुर समेत टोक-सवाई माधोपुर,अजमेर,पाली,बाड़मेर, जालौर,उदयपुर,बांसवाड़ा,चितौड़गढ़,भीलवाड़ा,कोटा,राजसमंद और झालावाड़-बारां की सीटें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details