जोधपुर.तीसरी बार जोधपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत आज नामांकन दाखिल करेंगे. खास बात है कि नामांकन सभा के बहाने बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी दिखेगा. शेखावत शनिवार को अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं. इसके लिए शहर के रातानाडा पोलो मैदान में आमसभा को आयोजन होगा. जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा नामांकन सभा में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल दोपहर क़रीब 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वो सीधे पोलो मैदान जाएंगे वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम का करीब दो बजे जयपुर वापस लौटने का कार्यक्रम है. इधर शुक्रवार को खुद शेखावत ने भी सभा स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
इसके अलावा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा पूरे दिन तैयारी की समीक्षा करते हुए शनिवार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी. शेखावत के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत, कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य भी शामिल होंगे. बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 दिन पहले जोधपुर में कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में आह्वान किया था कि 30 तारीख को जो नामांकन सभा का शो होगा वह चुनाव का परिणाम दिवस की तरह होगा जिसका संदेश पूरे मारवाड़ में जाएगा. यही कारण है कि इस नामांकन सभा को सफल बनाने के लिए संगठन पूरी ताकत झोंके हुए हैं.