राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावत का गहलोत पर पलटवार, बोले- अब उन्हें मानहानि केस में लग रहा है कानून का डर - Gajendra Shekhawat on gehlot - GAJENDRA SHEKHAWAT ON GEHLOT

संजीवनी क्रेडिट केल मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की नीयत कभी पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं रही.

शेखावत को गहलोत पर हमला
शेखावत को गहलोत पर हमला (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 12:30 PM IST

जोधपुर :केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ितों को न्याय दिलाने की नीयत कभी पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं रही. वो पहले भी इस प्रकरण को लेकर राजनीति कर रहे थे और आज भी वही कर रहे हैं. अब जब मानहानि में खुद को फंसता देख रहे हैं तो उन्हें मेरी दिवंगत मां का सम्मान भी याद आ रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि संजीवनी प्रकरण में हाईकोर्ट से मुझे मिली क्लीन चिट से अशोक गहलोत व्यथित हो उठे हैं. जब तक वो सत्ता में थे, सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग कर मुझे फंसाने की कोशिशें करते रहे. मुझे फंसाने के लिए वकीलों पर सरकारी कोष से 40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर जवाब दिया. शेखावत ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि अब उन्हें मेरी दिवंगत मां के सम्मान की याद आ रही है. जब उन्होंने मेरी दिवंगत मां को लेकर अनर्गल बयानबाजी की थी, तब क्यों उनके मन में ऐसा सम्मान नहीं आया ? अब जब कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस और मजबूत हो गया है तो उन्हें कानून का डर सता रहा है.

इसे भी पढ़ें-संजीवनी पर शेखावत को क्लीन चिट मिलने पर गहलोत का पलटवार, बोले- SOG ने लिया यू-टर्न, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT करे जांच - GEHLOT STATEMENT ON SHEKHAWAT

न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत को हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से एसआईटी गठन कर एसओजी की जांच की याद आ रही है. साफ है कि उन्हें सरकारी एजेंसियों पर कतई भरोसा नहीं है. शेखावत ने कहा कि भारत के संविधान और न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा है. दुर्भावना के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों के खिलाफ जो षडयंत्र रचे, उसकी सजा उन्हें शीघ्र मिलेगी. यह उनके अपने बचाव में दिए बयान से और स्पष्ट हो गया है.

शेखावत को मिली क्लीनचिट : बता दें कि गहलोत राज में एसओजी ने शेखावत को संजीवनी मामले में आरोपी बताया था, लेकिन अब एसओजी ने शेखावत की इस 960 करोड़ के घोटाले मामले में भूमिका नहीं मानते हुए क्लीन चिट की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दे दी, जिसके चलते कोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी. इसके बाद अब शेखावत लगातार पूर्व सीएम गहलोत पर हमलावर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details