जोधपुर.लोकसभा चुनाव के बीच बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें पूरा शहर शामिल हुआ. विशेष तौर से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा भी दर्शन करने के लिए पहुंचे. दोनों ने रामनवमी की लोगों को शुभकामनाएं दी और राम के आदर्श पर चलने की बात कही. शेखावत ने पत्नी नोनंद कंवर के साथ भगवान की पूजा की. इससे पहले दोनों प्रत्याशी शहर में अलग-अलग सभाओं में एक दूसरे पर पलटवार करते नजर आए. पूरे दिन शहर में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते नजर आए. कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई.
दस साल तक घर के दरवाजे बंद रखे :करणसिंह उचियारडडा ने कहा कि 'मंत्रीजी' ने दस साल तक जनता के लिए घर के दरवाजे बंद रखे हैं. अब ऐसा क्या हुआ कि 'मंत्रीजी' को बोलना पड़ रहा है कि "मेरे घर के दरवाजे अब 24 घंटे जनता के लिए खुले रहेंगे. मैं सवाल पूछता हूं इतने दिन आखिर बंद क्यों रखे". उन्होंने कहा कि "आज मंत्री जी को दरवाजे खुले रखने की बात क्यों कहनी पड़ रही है. क्योंकि मैंने सांसद उचियारड़ा केन्द्र खोलने और 24 घंटे 36 कौम के लिए सेवा कार्य करने की बात कही है."