नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा हरदेव नगर में ईटों से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सड़क खराब होने के कारण ईटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रक में और कई लोग भी बैठे हुए थे. पुलिस मामले में लापरवाही के एंगल से भी जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त तीन से चार मजदूर भी ईंटों के ऊपर बैठे हुए थे. ईटों से भरा ट्रक हरदेव नगर गली नंबर 3 से गुजर रहा था जहां सड़क को बनाने के लिए पहले से ही सड़क को पूरी तरीके से तोड़ा गया था. इस टूटी सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बने हुए थए. अचानक ट्रक का पहिया एक गड्ढे में जा फंसा और ट्रक में संतुलन को दिया. ट्रक चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और गली नंबर 3 में ट्रक पलट गया जिसमें मजदूर भी दब गए.
ये भी पढ़ें-हादसों पर लगेगी लगाम, एक से ज्यादा बस नहीं चलाएंगे ड्राइवर, जानिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान