हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बंद हो सकता है आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज, निजी अस्पतालों ने दिया अल्टीमेटम - haryana AYUSHMAN BHARAT YOJNA - HARYANA AYUSHMAN BHARAT YOJNA

HARYANA AYUSHMAN BHARAT YOJNA: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आयुष्मान कार्ड इलाज धारकों का बकाया जल्द नहीं मिलने पर एक जुलाई से सभी सुविधाएं बंद करने की चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने सोमवार को जिला उपयुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.

HARYANA AYUSHMAN BHARAT YOJNA
आयुष्मान योजना पर मुफ्त इलाज बंद हो सकता है. (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:19 PM IST

हरियाणा में बंद हो सकता है आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल:आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त मिलने वाले इलाज पर हरियाणा के सीएम सिटी करनाल में ग्रहण लग सकता है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बकाया पैसा नहीं देने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और एक जुलाई से इलाज बंद करने की चेतावनी दी है. आयुष्मान कार्ड धारकों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है. हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के सरकार के ऊपर लाखों रुपये की रकम बकाया है.

करनाल में आयुष्मान कार्ड धारकों के 18 करोड़ रुपये बकाया हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत होने वाले इलाज से प्राइवेट अस्पतालों के सामने समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि पिछले कई महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल का पैसा अभी भी सरकार के ऊपर बकाया है, जो उन्हें नहीं मिल रहा है. जिसके चलते आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल के सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन ने जल्द ही उनकी बकाया राशि देने की मांग की है.

मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि करनाल प्राइवेट हॉस्पिटल का करीब 18 करोड़ रुपया सरकार के ऊपर बकाया है. अगर सरकार उसको जल्द नहीं देती है तो 1 जुलाई से ये सेवा बिल्कुल बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की आस लगाए बैठे गरीब परिवारों के मरीजों को इससे बड़ी परेशानी हो सकती है.

डीसी से मुलाकात के बाद डॉक्टर रजत ने बताया कि करनाल जिले के प्राइवेट अस्पताल अब तक सैकड़ो मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कर चुके हैं. इस इलाज का बिल करीब 18 करोड़ रुपए बना है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया. योजना के लिए सरकारी पोर्टल में भी बदलाव कर दिया है.

आईएमए करनाल के अध्यक्ष रोहित सदाना ने कहा कि आगामी 27 जून को एसोसिएशन पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में आगे का फैसला लिया जायेगा. अगर सरकार बकाया राशि का भुगतान नहीं करती तो एक जुलाई से आयुष्मान कार्ड के मरीजों का इलाज बंद करने का फैसला किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- 16 मार्च से आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज नहीं करेंगे प्राइवेट अस्पताल, जानिए क्या है वजह
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान योजना का दायरा, लाभार्थियों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज
Last Updated : Jun 24, 2024, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details