ETV Bharat / state

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस क्या है? ये कैसे करता है मौसम को प्रभावित? जानें हरियाणा के मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATES

Haryana Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हरियाणा में बारिश हो सकती है. जानें क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ.

Haryana Weather Updates
Haryana Weather Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 9:16 AM IST

चंडीगढ़: जब भी मौसम की बात होती है, तो कुछ खास शब्द आपको सुनने और पढ़ने को मिल जाते हैं. जैसे हीटवेव, मानसून, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, शीतलहर, व जिनका मतलब हर कोई अपने तरीके से निकाल लेता है, लेकिन हर शब्द का मतलब और अहमियत अलग हैं. इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम तेजी से बदल रहा है. आपने भी ये शब्द खूब पढ़ा या सुना होगा. जानें क्या होता है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कैसे ये मौसम पर प्रभाव डालता है.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: सबसे पहले बात हरियाणा के मौसम की. सूबे का मौसम तेजी से बदल रहा है. बीते 24 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते 22 और 23 जनवरी 2025 को हरियाणा में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 23 जनवरी के बाद हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर का भी अलर्ट है.

हरियाणा का न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ के नारनौल में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है. वहीं हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

क्या है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस? वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान होता है. ये भूमध्य सागर, अंध महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाता है. इससे बारिश और बर्फबारी होती है. ये तूफान भूमध्य सागर से निकल कर ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के मैदानों में पहुंच कर अपना असर दिखाता है. जिसके चलते बारिश और ठंड में बढ़ोतरी होती है.

Haryana Weather Updates
हरियाणा का अधिकतम तापमान (Etv Bharat)

कोल्ड डे क्या होता है? वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अलावा कुछ और ऐसे शब्द हैं. जो मौसम को लेकर प्रचलित हैं. जैसे कोल्ड डे. मौसम विभाग के अनुसार, एक ठंडा दिन तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे. इसके अलावा अधिकतम तापमान, सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए.

हल्का और घना कोहरा कैसे मापा जाता है? बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच है. 51 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच को हल्का कोहरा कहा जाता है. मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है, तो मौसम विभाग शीतलहर की घोषणा करता है. गंभीर शीतलहर तब होती है, जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो.

वायु प्रदूषण को मापने का पैमाना: वायु प्रदूषण वायु की गुणवत्ता सूचकांक यानी AQi से मापा जाता है. 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है. इन्हीं सभी चीजों से मौसम में बदलाव होता है. जिसके आधार पर मौसम बदलता रहता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं थम रहा ठंड का प्रकोप, शीतलहर के साथ 8 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट, फिर होगी बारिश - HARYANA WHEATHER UPDATE

चंडीगढ़: जब भी मौसम की बात होती है, तो कुछ खास शब्द आपको सुनने और पढ़ने को मिल जाते हैं. जैसे हीटवेव, मानसून, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, शीतलहर, व जिनका मतलब हर कोई अपने तरीके से निकाल लेता है, लेकिन हर शब्द का मतलब और अहमियत अलग हैं. इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम तेजी से बदल रहा है. आपने भी ये शब्द खूब पढ़ा या सुना होगा. जानें क्या होता है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कैसे ये मौसम पर प्रभाव डालता है.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: सबसे पहले बात हरियाणा के मौसम की. सूबे का मौसम तेजी से बदल रहा है. बीते 24 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते 22 और 23 जनवरी 2025 को हरियाणा में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 23 जनवरी के बाद हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर का भी अलर्ट है.

हरियाणा का न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ के नारनौल में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है. वहीं हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

क्या है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस? वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान होता है. ये भूमध्य सागर, अंध महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाता है. इससे बारिश और बर्फबारी होती है. ये तूफान भूमध्य सागर से निकल कर ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के मैदानों में पहुंच कर अपना असर दिखाता है. जिसके चलते बारिश और ठंड में बढ़ोतरी होती है.

Haryana Weather Updates
हरियाणा का अधिकतम तापमान (Etv Bharat)

कोल्ड डे क्या होता है? वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अलावा कुछ और ऐसे शब्द हैं. जो मौसम को लेकर प्रचलित हैं. जैसे कोल्ड डे. मौसम विभाग के अनुसार, एक ठंडा दिन तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे. इसके अलावा अधिकतम तापमान, सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए.

हल्का और घना कोहरा कैसे मापा जाता है? बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच है. 51 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच को हल्का कोहरा कहा जाता है. मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है, तो मौसम विभाग शीतलहर की घोषणा करता है. गंभीर शीतलहर तब होती है, जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो.

वायु प्रदूषण को मापने का पैमाना: वायु प्रदूषण वायु की गुणवत्ता सूचकांक यानी AQi से मापा जाता है. 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है. इन्हीं सभी चीजों से मौसम में बदलाव होता है. जिसके आधार पर मौसम बदलता रहता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं थम रहा ठंड का प्रकोप, शीतलहर के साथ 8 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट, फिर होगी बारिश - HARYANA WHEATHER UPDATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.