हिसार: हांसी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. चादरपुर ढाणी में बाइक सवार बदमाशों ने कुलदीप नाम के युवक पर फायरिंग की. जिसमें युवक की मौत हो गई. बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे. हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.
हांसी में युवक की हत्या: स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजिश को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हांसी के पास चादरपुर ढाणी में कुलदीप नाम का युवक किराने की दुकान पर बैठा था. इस दौरान चार से पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर आए. दुकान के पास पहुंचते ही उन्होंने कुलदीप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कुलदीप के सीने में गोली लगी. जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
रंजिश के चलते बदमाशों ने की फायरिंग: घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कुलदीप के हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. कुलदीप पर पहले हत्या के आरोप लग चुके हैं. कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर की हत्या के आरोप लग चुके हैं. केस समझौता होने के बाद कुलदीप बाहर आ गया था. महावीर की हत्या कुलदीप के एक अन्य साथी जेल में बंद है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले की छानबीन की जा रही है.