शिमला: हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में महिलाओं को एचआरटीसी बसों में सफर करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट मिलती है लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में सफर करने पर यह किराया भी नहीं देना पड़ेगा. महिलाओं की यात्रा निगम की बसों में पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगी.
महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सोमवार सुबह से शुरू होकर शाम तक रहेगी. आरएम शिमला विनोद शर्मा ने बताया "रक्षाबंधन पर्व पर निगम प्रबंधन कार्यालय की ओर से सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को ये आदेश जारी किए गए हैं. अगर कोई महिला किसी भी स्थान पर हिमाचल में बस को रोकने के लिए हाथ देती हैं तो बस को रोकना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
महिला कर्मियों को मिलेगा अवकाश