दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर के दिव्यांगों के लिए शिविर, फ्री में लगेंगे आर्टिफिशियल अंग - NARAYAN SEVA SANSTHAN FREE CAMP

रोहिणी में सामाजिक संस्था की ओर से 16 फरवरी को आयोजित हो रहा है आर्टिफिशियल लिंब कैंप, लाभ उठाने की अपील.

दिव्यांगों के लिए बड़ी खबर
दिव्यांगों के लिए बड़ी खबर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में रह रहे दिव्यांग लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. हाथ और पैरों से अक्षम लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्था नारायण सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क आर्टिफिशियल लिंब प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहने वाले दिव्यांग लोग इस कैंप में पहुंचकर निशुल्क आर्टिफिशियल हाथ और पैर लगवाने के लिए अपनी साइज के अनुसार नापतौल करा सकते हैं. इस कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नारायण सेवा संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबिसा ने बताया कि दिल्ली में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन रविवार 16 फरवरी को दिल्ली के गोल्डन क्राउन, जापानीज पार्क, सेक्टर-12, रोहिणी में आयोजित होगा.

निःशुल्क शिविर कब होगा आयोजित?निदेशक ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए हैं, उन्हें दिव्यांगता की दुःखभरी जिंदगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है. संस्था पदमश्री संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है. दिल्ली के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से ये निःशुल्क शिविर रविवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

शिविर में रोगियों, परिजनों को फ्री भोजन व नाश्ता:ट्रस्टी चौबिसा ने बताया कि कैंप में दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ऑर्थोटिक्स एवं प्रोस्थेटिक डॉक्टर की टीम की ओर से देखा जाएगा. टीम की ओर से उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब का माप लिया जाएगा. इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा. दिल्ली आश्रम के प्रभारी जतन सिंह भाटी ने बताया कि इस शिविर में आने वाले रोगियों के परिजनों को निःशुल्क भोजन, चाय अल्पाहार दिया जाएगा.

सेवा संस्थान के ट्रस्टी ने बताया कि निशुल्क लगेंगे आर्टिफिशियल हाथ और पैर (ETV Bharat)

कैंप में दिव्यांगों को इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि इस शिविर में भाग लेने के इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आएं.

दिव्यांगों की सेवा पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित:संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है. वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. संस्थान अब दिल्ली के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details