राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्धन और दिव्यांगों का निशुल्क सामुहिक विवाह, धूमधाम से शहर में निकली बिंदोली

Marriage Of Poor And Handicapped, उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से निर्धन और दिव्यांग युवक-युवतियों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों से बिंदोली भी निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 9:18 AM IST

उदयपुर.नारायण सेवा संस्थान की ओर से निर्धन और दिव्यांग युवक-युवतियों का 41वां दो दिवसीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को सेवामहातीर्थ में गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुआ. नगर निगम प्रांगण से शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए 51 जोड़ों की बैण्ड बाजों के साथ सजी-धजी बग्गियों में बिंदोली निकाली गई, जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम परिसर में पहुंची.

बिंदोली को चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

बिन्दोली के स्वागत के लिए मार्ग में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार व जलपान के काउंटर लगाए गए थे. बिंदोली को संस्थापक चेयरमैन कैलाश 'मानव' अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, कमला देवी अग्रवाल, देवेंद्र चौबीसा और कन्यादानियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान आकाश इंद्रधनुषी आतिशबाजी से जगमगा उठा. दूल्हा-दुल्हनों की बग्गियों की कतार के आगे बड़ी संख्या में आए अतिथि व संस्थान के साधक-साधिकाएं बैंड की धुन पर नाचते -झूमते चल रहे थे. माहौल ऐसा था कि आते-जाते राहगीर भी अपने आपको थिरकने से नहीं रोक सके.

इसे भी पढ़ें :गरीब की बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं-जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी

नारायण सेवा संस्थान की ओर किया जा रहा आयोजन

आज होगी शादी : संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में गणपति वंदना के बाद पारंपरिक सुमधुर संगीत पर हल्दी और मेहंदी की रस्में सम्पन्न हुई. इस दौरान पंडाल में बैठे जोड़ों के परिजन सहित दानदाताओं ने जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद समारोह के विशेष अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, अमेरिका के सोहन चड्डा, केन्या मुम्बासा के कुंवरभाई, मुंबई के महेश अग्रवाल और गोपाल खेतान, उड़ीसा के आनंद परतानिया सहित सैकड़ों दानवीर भामाशाहों और कन्यादानियों का सम्मान किया गया. उन्होंने कहा सभी 51 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार रविवार प्रातः 11 बजे संस्थान के बड़ी ग्राम स्थित परिसर में विभिन्न परंपरागत रस्मों के साथ आरंभ होगा. सभी जोड़ों को विदाई के साथ गृहस्थी का सामान उपहार में भेंट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details