राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की चारदीवारी में पार्किंग की दुविधा से मिलेगी निजात, व्यापारियों और ग्राहकों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू - Free bus shuttle service - FREE BUS SHUTTLE SERVICE

जयपुर में रामनिवास बाग पार्किंग से मुफ्त बस शटल सेवा शुरू की गई है. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य चारदीवारी के बाजारों में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है.

Free bus shuttle service
पार्किंग निशुल्क बस सेवा (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 7:09 AM IST

जयपुर.शहर के परकोटे बाजार में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. रामनिवास बाग पार्किंग से मुफ्त बस शटल सेवा शुरू की गई है. जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल), जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) यातायात पुलिस और हैरिटेज नगर निगम ने इस सेवा को संयुक्त रूप से शुरू किया है. इस पहल के तहत प्रारंभ में छह बसें चलाई जा रही हैं. रामनिवास बाग में वाहन पार्क करने वाले लोगों को यह मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य चारदीवारी के बाजारों में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है. व्यापारी और ग्राहक पार्किंग शुल्क की पर्ची दिखा नि:शुल्क यात्रा कर सकते है.

दो रूट पर शुरू की गई फ्री बस सेवा : मिनी बसें दो रूटों पर संचालित होंगी. पहले रूट में बसें रामनिवास बाग से अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल, त्रिपोलिया गेट और चौड़ा रास्ता होते हुए रामनिवास बाग लौटेंगी. दूसरे रूट में बसें रामनिवास बाग पार्किंग से सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और चौड़ा रास्ता होते हुए रामनिवास बाग वापस आएंगी. हैरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सुरक्षा और व्यवस्था को संभालने के लिए गार्ड तैनात किए हैं. ये बसें सुबह 9.30 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेंगी और हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. वाहन चालक अपनी गाड़ी को पार्किंग एरिया में खड़ी कर बस परिचालक को पार्किंग शुल्क की पर्ची दिखा मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :भारी बारिश के चलते आज जयपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी, राज्यपाल ने सीएम से ली फोन पर हालात की जानकारी - Heavy Rain in Jaipur

जेडीए ने क्रैश गेट के सामने डिवाइडर हटाने की दी अनापत्ति : जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए अधिकारियों और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित हुई. बैठक में विचार-विमर्श के बाद टोंक रोड पर रनवे 08 के कैश गेट के सामने पहुंच मार्ग के लिए डिवाइडर हटाने की अनापत्ति जारी करने का निर्णय लिया गया. टोंक रोड पर रनवे 08 के क्रैश गेट के सामने डिवाइडर हटाने, चैनल गेट लगाने, डिवाइडर कट के सम्पूर्ण संधारण जैसे सूचनात्मक और सुरक्षा सम्बन्धी बोर्ड लगाना, यातायात व्यवस्था इत्यादि कार्य जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. इन शर्तों के मद्देनजर जेडीए की ओर से अनापत्ति जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details