गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस में दर्ज एफआईआर के सहारे ठगी की गई है. आरोपी ने पीड़ित से फोन पे पर पैसा मांगकर ठगी की.पीड़ित को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो वो थाने पहुंचा.जहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला ?:दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी, बड़े चलचली गांव में रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार चौधरी के साथ ठगी हुई है. आठ जनवरी को लखन केवट के विरूद्ध जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस ने एफआईआर में दिनेश का मोबाइल नंबर भी एड कर दिया था. रिपोर्ट के 20 दिन बाद दिनांक 28 जनवरी को दोपहर में 08173097510 से दिनेश के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.
जिसने कहा कि वो मरवाही थाना से बोल रहा है.बाहर से पुलिस वाले लखन केंवट को पकड़ने आ रहे हैं. इसलिए फीस 3200 रुपए लगेगा. जो नंबर दे रहा हूं उस पर 3200 रुपए फोन पे कर दो. जब मुआवजा मिलेगा तो वापस हो जाएगा. गांव में किसी को मत बताना हम लोग उसको चुपचाप पकड़कर ले जाएंगे. इसके बाद दिनेश ने 3200 रुपए डाल दिए.इसके बाद अज्ञात शख्स ने 7881182005 नंबर दिया.इसके बाद कहा कि इस नंबर पर पैसा डालो.दिनेश ने फिर पैसे डाल दिए.लेकिन अज्ञात शख्स फिर से बहाना बनाकर पैसा मांगने लगा. लेकिन दिनेश ने मना किया.