मुंगेली: कहते हैं कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है. इस बात की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली है. मुंगेली में दो डॉग्स ने मिलकर सबसे जहरीले माने जाने वाले किंग कोबरा सांप से अपने मालिक और उनके परिवार की जान बचाई है. इस घटना में एक डॉगी की मौत हो गई जबकि दूसरा डॉगी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इस फाइट में दो कुत्तों ने मिलकर अपने मालिक और उसके परिवार की जान खतरनाक सांप किंग कोबरा से बचाई है.
सोमवार रात की घटना: किंग कोबरा और कुत्तों के बीच फाइट की यह घटना सोमवार रात की है. सोमवार देर रात मुंगेली के पेंड्रराकापा में रहने वाले श्रीकांत गोवर्धन के घर की में सांप घुस गया. उस दौरान उनके घर में दो कुत्ते तैनात थे. जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनकी और उनके परिवार की जान बचाई. श्रीकांत गोवर्धन के घर के आंगन के हिस्से में पाले गए दो डॉग्स जिनमें एक लेब्राडोर प्रजाति का है. जबकि दूसरा रॉट वीलर प्रजाति का डॉग है. ये दोनों घर की सुरक्षा में तैनात थे.इसी दौरान घर के इसी हिस्से में कोबरा प्रजाति का सांप दाखिल हो जाता है. जिसके बाद इनके बीच जंग छिड़ जाती है.
किंग कोबरा से डॉगी की जंग: किंग कोबरा से दोनो कुत्तों ने दमदार तरीके से जंग लड़ी. सोमवार देर रात सांप और पालतू डॉग्स के बीच जंग छिड़ी हुई थी.घर के सदस्य अंदर कमरों में सोए हुए थे.जब कुत्तों के अत्यधिक भौंकने की आवाज सुनकर घर के सदस्य नींद से जागे और देखा कि एक डॉग मृत हालत में पड़ा हुआ है, जबकि दूसरा घायल हालत में कराह रहा है. उसके बाद उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई है. जब घर वालों ने चेक किया तो घर के एक हिस्से में मृत अवस्था में सांप भी मरा पड़ा था.तब मकान मालिक को पूरा माजरा समझ में आया.जिसके बाद सीसीटीवी चेक करने पर पूरी घटना का वीडियो मिला और इस जंग की तस्वीरें बाहर आई.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे दोनों डॉग ने लगातार किंग कोबरा पर वार किया. दोनों डॉगी बारी बारी से किंग कोबरा को छकाते रहे. उसके घर के अंदर घुसने नहीं दिया. अंत में किंग कोबरा को दोनों डॉग ने मौत के घाट उतार दिया. किंग कोबरा के अटैक से एक डॉगी की मौत हो गई. इस लड़ाई में दूसरा कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज अभी चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग डॉगी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.