ETV Bharat / state

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सनी लियोनी का रिएक्शन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण - ACTRESS SUNNY LEONE

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में फ्रॉड और उनके नाम का इस्तेमाल किए जाने को गलत ठहराया है.

ACTRESS SUNNY LEONE
महतारी वंदन में गड़बड़ी दुखद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 4:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने मार्च 2024 में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना की दसवीं किस्त जारी हो चुकी है. बीते दस महीने से बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर महतारी वंदन योजना के जरिए एक शख्स किस्त उठा रहा था. कथित आरोपी ने अब तक सनी लियोनी के नाम पर अपने अकाउंट में कुल दस किस्त का लाभ लिया है. जैसे ही सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मच गया. अब इस मुद्दे पर खुद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

"मेरे नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल हुआ": बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे नाम और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. यह दुर्भाग्यजनक है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटी है. महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जाता है. इसमें फर्जीवाड़ा किया जाना गलत है.

FRAUD IN MAHTARI VANDAN
अभिनेत्री सनी लियोनी का पोस्ट (ETV BHARAT)

महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर हैं. मैं इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती हूं. इसके साथ ही मैं यह यकीन दिलाती हूं कि जो भी जांच ऐजेंसी इसमें जांच करेगी. मैं उसका पूरी तरीके से सहयोग करूंगी. जांच एजेंसी में जो भी सहयोग होगा मैं करूंगी- सनी लियोनी, बॉलीवुड अभिनेत्री

सनी लियोनी के नाम पर कहां हुआ फर्जीवाड़ा?: सनी लियोनी के नाम पर बस्तर में यह फर्जीवाड़ा हुआ है. बस्तर के तालुर गांव में इस घटना का खुलासा हुआ. इस केस में वीरेंद्र जोशी पर कथित तौर पर आरोप लगा है कि उसने महतारी वंदन योजना का लाभ लिया. कथित आरोपी ने दावा किया है कि उसके बैंक एकाउंट और उसके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल हुआ. बस्तर कलेक्टर ने खुलासे के बाद आरोपी युवक के खिलाफ 22 दिसंबर को कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी युवक की गिरफ्तारी हुई. इसके साथ ही एकाउंट को सीज किया गया. इस केस में कुल चार लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है. जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर भी गाज गिरी है.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सियासत हाई: इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस की तरफ से लगातार सरकार पर इस मुद्दे को लेकर अटैक किया जा रहा है. सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस फर्जीवाड़े को लेकर साय सरकार को घेरा. उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी निशाने पर लिया. सरकार पूरे मुद्दे पर कड़ाई से जांच की बात कह रही है. अब देखना होगा कि सनी लियोनी के बयान के बाद जांच एजेंसी इस केस में किस स्तर पर तफ्तीश करती है.

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF SUNNY LEONE

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR - SUNNY LEONE

महतारी वंदन योजना और सनी लियोनी पर सियासत, भूपेश बघेल का ओपी चौधरी पर निशाना - FRAUD ON SUNNY LEONE

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने मार्च 2024 में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना की दसवीं किस्त जारी हो चुकी है. बीते दस महीने से बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर महतारी वंदन योजना के जरिए एक शख्स किस्त उठा रहा था. कथित आरोपी ने अब तक सनी लियोनी के नाम पर अपने अकाउंट में कुल दस किस्त का लाभ लिया है. जैसे ही सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मच गया. अब इस मुद्दे पर खुद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

"मेरे नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल हुआ": बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे नाम और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. यह दुर्भाग्यजनक है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटी है. महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जाता है. इसमें फर्जीवाड़ा किया जाना गलत है.

FRAUD IN MAHTARI VANDAN
अभिनेत्री सनी लियोनी का पोस्ट (ETV BHARAT)

महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर हैं. मैं इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती हूं. इसके साथ ही मैं यह यकीन दिलाती हूं कि जो भी जांच ऐजेंसी इसमें जांच करेगी. मैं उसका पूरी तरीके से सहयोग करूंगी. जांच एजेंसी में जो भी सहयोग होगा मैं करूंगी- सनी लियोनी, बॉलीवुड अभिनेत्री

सनी लियोनी के नाम पर कहां हुआ फर्जीवाड़ा?: सनी लियोनी के नाम पर बस्तर में यह फर्जीवाड़ा हुआ है. बस्तर के तालुर गांव में इस घटना का खुलासा हुआ. इस केस में वीरेंद्र जोशी पर कथित तौर पर आरोप लगा है कि उसने महतारी वंदन योजना का लाभ लिया. कथित आरोपी ने दावा किया है कि उसके बैंक एकाउंट और उसके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल हुआ. बस्तर कलेक्टर ने खुलासे के बाद आरोपी युवक के खिलाफ 22 दिसंबर को कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी युवक की गिरफ्तारी हुई. इसके साथ ही एकाउंट को सीज किया गया. इस केस में कुल चार लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है. जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर भी गाज गिरी है.

महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर सियासत हाई: इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस की तरफ से लगातार सरकार पर इस मुद्दे को लेकर अटैक किया जा रहा है. सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस फर्जीवाड़े को लेकर साय सरकार को घेरा. उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी निशाने पर लिया. सरकार पूरे मुद्दे पर कड़ाई से जांच की बात कह रही है. अब देखना होगा कि सनी लियोनी के बयान के बाद जांच एजेंसी इस केस में किस स्तर पर तफ्तीश करती है.

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF SUNNY LEONE

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR - SUNNY LEONE

महतारी वंदन योजना और सनी लियोनी पर सियासत, भूपेश बघेल का ओपी चौधरी पर निशाना - FRAUD ON SUNNY LEONE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.