सारणःबिहार के सारण लोकसभा सीटके लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अन्य राजनीतिक दलों के तीन अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुमार को हाथी, राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी चुनाव का चिह्न कमल और रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिह्न लालटेन आवंटित कर दिया गया है.
14 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्नः रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के रूप में पांच अभ्यर्थियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. कुल 14 उम्मीदवार सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय लालू प्रसाद यादव द्वारा सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
20 मई को मतदानः सारण लोकसभा सीट के लिए में मतदान की तिथि 20 मई है. मतगणना की तिथि 4 जून है. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 6 जून है. सारण जिला में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल स्थानीय मतदाता 1795010 और सेवा मतदाता 5780 हैं. महिलाओं की संख्या 854230 है जबकि पुरुषों की संख्या 940771 है.