जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी - stole from Maa Manka Dai temple - STOLE FROM MAA MANKA DAI TEMPLE
जांजगीर चांपा के मां मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले 4 चोर ओडिशा से गिरफ्तार किए गए हैं. सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इस केस में दो अन्य चोर की तलाश जारी है.
मां मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले 4 चोर ओडिशा से गिरफ्तार
जांजगीर चांपा: खोखरा मनका दाई मंदिर में 16 मार्च को हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने केस में 4 चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो चोर फरार हैं. सभी आरोपियों को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बरगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये बरामद किए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के खोखरा गांव का है. यहां 15 और 16 मार्च की रात खोखरा गांव स्थित मनका दाई मंदिर में 3 दान पेटी और चांदी के लोटे के साथ देवी मां की करधनी चोरी हो गई. मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 120बी के तहत केस दर्ज किया. वहीं, मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
ओडिशा से जुड़े चोरी के तार:इसके बाद डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से चोर की तलाश शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने पुटपुरा गांव के तालाब के पास टूटा हुआ दान पेटी बरामद किया. मामले की जांच के लिए साइबर टीम की मदद ली गई. साइबर टीम ने कुछ मोबाइल लोकेशन मंदिर के आसपास पाकर सस्पेक्टेड नंबरों को ट्रेस किया. इसमे से कुछ नंबर ओडिशा के भी थे. मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ओडिशा पहुंची. फिर चार आरोपियों को हिरासत में लिया. जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
जांजगीर चांपा के खोखरा गांव के मनका दाई मंदिर में 15-16 मार्च की दरम्यानी रात चोरी हो गई थी. मामले में साइबर टीम के साथ मिलकर जांच की जा रही थी. 4 आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. दो चोर फरार हैं. उनकी तलाश जारी है. सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.-राजेंद्र जायसवाल, एएसपी
2 आरोपी फरार:इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए जब्त किए. इसके अलावा पुलिस ने चार काला नकाब और दो बाइक भी जब्त किया. इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार है. दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक फरार एक आरोपी 3 माह से नैला रेलवे स्टेशन में सफाई का काम करता था. इस दौरान वो मंदिर की रैकी कर रहा था.