ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बिग फ्रॉड, कारोबारी बना शिकार - FRAUD IN DURG

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दवा कारोबारी से ये ठगी हुई है. पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

FRAUD IN DURG
छत्तीसगढ़ में ठगी की वारदात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 6:41 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दवाई कारोबारी को जालसाज ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छे रिटर्न का वादा किया था. शुरुआत में शख्स ने कुछ धनराशि निवेश की और उसे प्रॉफिट भी मिला. जिससे उसका विश्वास बढ़ा.

प्रॉफिट का लालच देकर ठगी: लाभ मिलने के बाद लालच में आकर शख्स ने अपनी जीवनभर की बचत कुल 83 लाख रुपये निवेश कर दिए. हालांकि बाद में उसे न तो लाभ मिला और न ही अपनी मूल राशि वापस मिली. दवाई कारोबारी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया तो पुलिस ने तत्काल 42 लाख रुपए होल्ड कर दिए.

छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर ठगी (ETV BHARAT)

भिलाई नगर थाना में शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख की ठगी हुई है.मोबाइल नंबर मिले हैं, अकाउंट नंबर भी मिले हैं. जांच की जा रही है-सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी

मुनाफे के चक्कर में फंसाया: पुलिस ने बताया कि पीड़ित दवाई कारोबारी को एक संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ट्रेडिंग में निवेश का प्रस्ताव मिला, जिसमें उन्हें ज्यादा मुनाफे का वादा किया गया. शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने अपनी बचत से 83 लाख रुपये निवेश कर दिए. इसके बाद न तो उन्हें लाभ मिला और न ही मूल धनराशि वापस की गई.

पुलिस की जांच जारी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों की जांच शुरू की और 43 लाख रुपये की रकम होल्ड कर दी. साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों और संदिग्ध लेन देन को ट्रैक किया है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.

शातिर तरीके से ठगी की गई है. प्रॉफिट दिखाया जाता है. कुछ प्रॉफिट अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और लोगों को विश्वास में लेते हैं. फिर ठगी कर ली जाती है-सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी

ठगों से रहें सावधान: पुलिस ने कहा है कि इस मामले ने ऑनलाइन निवेश के खतरों को उजागर किया है. नागरिकों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करना चाहिए.भिलाई पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन निवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच करें और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल, या ई मेल से सावधान रहें. साइबर ठग पहले छोटे मुनाफे का लालच देकर विश्वास जीतते हैं और फिर बड़ी रकम लेकर गायब हो जाते हैं.

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फिर मलबे में दबे मजदूर, तीन की हालत गंभीर

CGPSC घोटाला मामले में दो और गिरफ्तार, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर अरेस्ट

कवर्धा में शराब दुकान हटाने के लिए स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, तहसीलदार ने दिया ये आश्वासन

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दवाई कारोबारी को जालसाज ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छे रिटर्न का वादा किया था. शुरुआत में शख्स ने कुछ धनराशि निवेश की और उसे प्रॉफिट भी मिला. जिससे उसका विश्वास बढ़ा.

प्रॉफिट का लालच देकर ठगी: लाभ मिलने के बाद लालच में आकर शख्स ने अपनी जीवनभर की बचत कुल 83 लाख रुपये निवेश कर दिए. हालांकि बाद में उसे न तो लाभ मिला और न ही अपनी मूल राशि वापस मिली. दवाई कारोबारी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया तो पुलिस ने तत्काल 42 लाख रुपए होल्ड कर दिए.

छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर ठगी (ETV BHARAT)

भिलाई नगर थाना में शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख की ठगी हुई है.मोबाइल नंबर मिले हैं, अकाउंट नंबर भी मिले हैं. जांच की जा रही है-सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी

मुनाफे के चक्कर में फंसाया: पुलिस ने बताया कि पीड़ित दवाई कारोबारी को एक संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ट्रेडिंग में निवेश का प्रस्ताव मिला, जिसमें उन्हें ज्यादा मुनाफे का वादा किया गया. शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने अपनी बचत से 83 लाख रुपये निवेश कर दिए. इसके बाद न तो उन्हें लाभ मिला और न ही मूल धनराशि वापस की गई.

पुलिस की जांच जारी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों की जांच शुरू की और 43 लाख रुपये की रकम होल्ड कर दी. साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों और संदिग्ध लेन देन को ट्रैक किया है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.

शातिर तरीके से ठगी की गई है. प्रॉफिट दिखाया जाता है. कुछ प्रॉफिट अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और लोगों को विश्वास में लेते हैं. फिर ठगी कर ली जाती है-सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी

ठगों से रहें सावधान: पुलिस ने कहा है कि इस मामले ने ऑनलाइन निवेश के खतरों को उजागर किया है. नागरिकों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करना चाहिए.भिलाई पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन निवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच करें और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल, या ई मेल से सावधान रहें. साइबर ठग पहले छोटे मुनाफे का लालच देकर विश्वास जीतते हैं और फिर बड़ी रकम लेकर गायब हो जाते हैं.

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फिर मलबे में दबे मजदूर, तीन की हालत गंभीर

CGPSC घोटाला मामले में दो और गिरफ्तार, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर अरेस्ट

कवर्धा में शराब दुकान हटाने के लिए स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, तहसीलदार ने दिया ये आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.