ETV Bharat / state

MGM स्कूल के अकाउंटेंट ने किया 27 लाख का गबन, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज - EMBEZZLEMENT OF MGM SCHOOL

MGM स्कूल भिलाई के अकाउंटेंट ने 27 लाख रुपए का गबन किया था. जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.

embezzlement of MGM School
MGM स्कूल के अकाउंटेंट ने किया 27 लाख का गबन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 7:07 PM IST

भिलाई : MGM स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी.जिस पर स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिस पर भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. परिवाद के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला ? : न्यायालय में दायर परिवाद के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार दत्ता पिता नारायण चंद्र दत्ता निवासी आशीष नगर रिसाली भिलाई ने गबन किया है. संजीव कुमार दत्ता MGM स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर था. साल 2021 में MGM स्कूल प्रबंधन ने परिवाद दायर किया है कि संजीव कुमार ने अकाउटेंट रहते हुए साल 2014 से लेकर 2019 तक की स्कूल की फीस 21.56 लाख रुपए जमा नहीं की. इसके साथ ही EPF, ESI और TDS की राशि साढे़ पांच लाख रुपए का भी गबन कर गया. इस तरह से उसने 27 लाख 6 हजार रुपए का गबन किया है.भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग विवेक नेताम की अदालत के आदेश पर गबन का मामला दर्ज किया गया है.

embezzlement of MGM School
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

परिवाद के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. शिकायत क्रासपन्डेंस MGM सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई की ओर से केसी मैथ्यु ने दर्ज कराई है. उन्होंने न्यायालय में परिवार दायर किया था, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है- प्रशांत मिश्रा, टीआई भिलाई नगर थाना


कलेक्टर की कमेटी भी कर चुकी हैं जांच : जब MGM प्रबंधन ने न्यायालय में परिवाद दायर किया तो न्यायालय ने इसकी जांच राज्य सरकार को कराने के निर्देश दिए. इसके बाद राज्य शासन के आदेश पर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी गठित की . जांच टीम ने पाया कि आरोपी संजीव दत्ता ने कुल 27 लाख 6 हजार 759 रुपए का गबन किया है.

CGPSC मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, पूर्व अध्यक्ष समेत दो आरोपियों पर बड़ा फैसला

7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए टामन सिंह सोनवानी, पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष पर रिश्वत का आरोप

प्यून से बन गए असिस्टेंट कमिश्नर, CGPSC क्रैक करने वाले शैलेंद्र कुमार बांधे की सक्सेस स्टोरी

भिलाई : MGM स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी.जिस पर स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिस पर भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. परिवाद के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला ? : न्यायालय में दायर परिवाद के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार दत्ता पिता नारायण चंद्र दत्ता निवासी आशीष नगर रिसाली भिलाई ने गबन किया है. संजीव कुमार दत्ता MGM स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर था. साल 2021 में MGM स्कूल प्रबंधन ने परिवाद दायर किया है कि संजीव कुमार ने अकाउटेंट रहते हुए साल 2014 से लेकर 2019 तक की स्कूल की फीस 21.56 लाख रुपए जमा नहीं की. इसके साथ ही EPF, ESI और TDS की राशि साढे़ पांच लाख रुपए का भी गबन कर गया. इस तरह से उसने 27 लाख 6 हजार रुपए का गबन किया है.भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग विवेक नेताम की अदालत के आदेश पर गबन का मामला दर्ज किया गया है.

embezzlement of MGM School
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

परिवाद के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. शिकायत क्रासपन्डेंस MGM सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई की ओर से केसी मैथ्यु ने दर्ज कराई है. उन्होंने न्यायालय में परिवार दायर किया था, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है- प्रशांत मिश्रा, टीआई भिलाई नगर थाना


कलेक्टर की कमेटी भी कर चुकी हैं जांच : जब MGM प्रबंधन ने न्यायालय में परिवाद दायर किया तो न्यायालय ने इसकी जांच राज्य सरकार को कराने के निर्देश दिए. इसके बाद राज्य शासन के आदेश पर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी गठित की . जांच टीम ने पाया कि आरोपी संजीव दत्ता ने कुल 27 लाख 6 हजार 759 रुपए का गबन किया है.

CGPSC मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, पूर्व अध्यक्ष समेत दो आरोपियों पर बड़ा फैसला

7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए टामन सिंह सोनवानी, पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष पर रिश्वत का आरोप

प्यून से बन गए असिस्टेंट कमिश्नर, CGPSC क्रैक करने वाले शैलेंद्र कुमार बांधे की सक्सेस स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.