गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित DPL (District Premier League) जिला क्रिकेट प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
जीपीएम एसपी ने किया उद्घाटन: इस प्रतियोगिता में जिले की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन का उद्घाटन एसपी ने किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. जीपीएम जिले में पहली बार डिपार्मेंटल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.
ऐसे आयोजन से जनमैत्री की भावना बढ़ती है. कम्यूनिटी पुलिस की आउटरीच होती है. यहां मतदाता जागरुकता, यातायात जागरुकता, साइबर सेफ रहने का मैसेज भी दिया जा रहा है- भावना गुप्ता,एसपी, जीपीएम
DPL का उद्देश्य: जीपीएम जिले में आयोजित जिला क्रिकेट लीग अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक खास मकसद के लिए आयोजित की गई है, ताकि वे अपनी व्यावसायिक जिम्मेदारियों के बीच शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रह सकें. दरअसल खेल से न केवल कार्यक्षमता में सुधार होगा बल्कि टीमवर्क से योग्यताओं का विकास भी होगा.
जागरुकता का मैसेज देने के लिए डीपीएल का आयोजन किया है. इसमें तीन दिन तक 15 मुकाबले होंगे. 8 बार्डर से 8 टीमें पार्टिसिपेट कर रही है- नागेंद्र सिंह, सदस्य, आयोजन समिति
यूथ को खेलों के प्रति जागरुक करना: इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलती है और युवा वर्ग में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई, जो इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को दर्शाता है.