मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में तीन मोतिहारी और एक पश्चिमी चंपारण जिला के रहने वाले हैं, जिनके पास से 600 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोटर साइकिल बरामद किया गया है. पुलिस इन तस्करों के बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंक को तलाश में जुटी हुई है.
मोतिहारी में 60 लाख की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी - मोतिहारी में तस्कर गिरफ्तार
पश्चिमी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोतिहारी में तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्करों को दबोचा है. बरामद नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी जा रही है.
Published : Feb 10, 2024, 10:12 PM IST
60 लाख के नशे का सामान बरामद : बरामद चरस का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साठ लाख रुपया बतायी जा रही है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक खेप आने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई और एनएच किनारे के सभी थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया. वाहन जांच के दौरान रामगढ़वा थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार युवक आते दिखे, जिन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई.
''तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसकी जांच की गई तो वह ब्राउन शुगर निकला. गिरफ्तार तस्करों में तीन मोतिहारी के रहने वाले हैं. जिसमें एक दरपा थाना क्षेत्र का रहने वाला पासपत साह, रक्सौल थाना क्षेत्र का रहने वाला जितेंद्र साह और श्यामबाबू कुमार के अलावा पश्चिमी चंपारण जिला के सिकटा थाना क्षेत्र का रहने वाला वीरु श्रीवास्तव शामिल है. इनमें दो कैरियर हैं, जबकि दो तस्कर हैं. पुलिस इन तस्करों से पूछताछ कर रही है.''-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी