बीजापुर: बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. रविवार को 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने टिफिन बम सहित अन्य विस्फोटक सामान जब्त किया है.
बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - नक्सल विरोधी अभियान
Four Naxalites arrested in Bijapur: बीजापुर में सोमवार को पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 4, 2024, 10:58 PM IST
विस्फोटकों का जखीरा बरामद: बताया जा रहा है कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावनार नदी के पास पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने 4 नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में राजू पदम, लक्ष्मण मांडवी, बुधराम कश्यप और गुड्डू कुलसम शामिल हैं. ये चारों नक्सली सावनार के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने टिफिन बम, कारडेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में पोस्टर-बैनर बरामद किया हैं. इन सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ गंगालूर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि इससे पहले रविवार को बीजापुर में दो जगहों से सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम राम बाई है. उसे सीआरपीएफ की कोबरा टीम और बीजापुर पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार किया था.