छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Four Naxalites arrested in Bijapur: बीजापुर में सोमवार को पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं.

Four Naxalites arrested in Bijapur
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:58 PM IST

बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. रविवार को 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने टिफिन बम सहित अन्य विस्फोटक सामान जब्त किया है.

विस्फोटकों का जखीरा बरामद: बताया जा रहा है कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावनार नदी के पास पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने 4 नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में राजू पदम, लक्ष्मण मांडवी, बुधराम कश्यप और गुड्डू कुलसम शामिल हैं. ये चारों नक्सली सावनार के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने टिफिन बम, कारडेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में पोस्टर-बैनर बरामद किया हैं. इन सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ गंगालूर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को बीजापुर में दो जगहों से सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम राम बाई है. उसे सीआरपीएफ की कोबरा टीम और बीजापुर पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार किया था.

बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया IED और पाइप बम
बीजापुर छात्र सुसाइड केस ने पकड़ा तूल, कांग्रेस जांच टीम ने मृत छात्र के परिजनों से की मुलाकात
बीजापुर में एक इनामी समेत 6 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, सुरक्षा बलों के खिलाफ IED विस्फोट की थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details